रांची. जमीन कारोबारी कमलेश कुमार की जमानत याचिका पर सोमवार को पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने आदेश एक दिन के लिए सुरक्षित रख लिया. कोर्ट 12 नवंबर को अपना फैसला सुनायेगी. कमलेश की ओर से पांच अक्तूबर को जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. इडी ने 24 सितंबर को कमलेश सहित छह के खिलाफ चार्जशीट की थी. कमलेश के ठिकाने पर 21 जून को छापेमारी में इडी ने एक करोड़ रुपये और 100 कारतूस बरामद किया था. आरोपी कमलेश को इडी ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में जेल में है. उसके खिलाफ सरकारी और रैयती जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है