12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाप-दादा के नाम खतियान है तो भी जमीन से जुड़े मामलों में नहीं होगी परेशानी, मंत्री दीपक बिरुवा ने बतायी सरकार की प्लानिंग

Deepak birua: मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा है कि अगर जमीन का खतियान दादा-परदादा के नाम से है तो सरकार उनकी वंशावली के आधार पर नामांतरण करने पर विचार कर रही है.

सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश: झारखंड के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि उनके विभाग में बहुत सारे काम होने हैं. सरकार की योजना है कि जमीन से जुड़े हुए मामले पूरी तरह से क्लीयर रहे, ताकि आने वाले समय में किसी को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े. ये बातें उन्होंने खरसावां दौरे के दौरान प्रभात खबर से खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि कई लोगों के जमीन का खतियान दादा-परदादा के नाम से है. उनकी वंशावली के आधार पर नामांतरण करने पर सरकार विचार कर रही है. ताकि आने वाले दिनों में रैयतों को कोई परेशानी नहीं हो.

जमीन का मामला क्लीयर कट रहना चाहिए: दीपक बिरुवा

मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि उनका मानना है कि जमीन का मामला पूरी से क्लीयर-कट रहना चाहिए. जमीन से जुडे मामलों पर सरकार जल्द ही नीतिगत निर्णय लेगी. इस पर सरकार लगातार समीक्षा कर रही है.

रेवेन्यू जेनेरेट के लिए सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं : बिरुवा

मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि रेवेन्यू जेनेरेट के लिए सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है. प्लान बना कर कार्य करें तो राज्य के लिये बेहतर होगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं आयेगी. जनता से किए हर वायदों को पूरा करने के प्रति हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. लीज की जमीन के सेटेलमेंट पर पर भी सरकार जल्द निर्णय लेगी. इसके लिए भी एक कमेटी बनाई गयी है. राज्य बनने के बाद इस दिशा में कार्य नहीं हुआ था. पहली बार हमारी सरकार इस पर कार्य कर रही है. परिवाहन विभाग में ग्राम गाड़ी योजना की समीक्षा चल रही है. अगर इससे जनता को लाभ होगा, तो इसे ओर बेहतर बनायेंगे. अगर जनता को फायदा नहीं हुआ तो इस पर निर्णय बदल सकते है. इस दौरान उन्होंने सरायकेला के बस स्टेंड को चालू कराने की दिशा में भी बात कही.

Also Read: भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं मिल रहा था बच्चों को खाना, आग बबूला हुए मंत्री चमरा लिंडा, रांची डीसी को दिया ये निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें