25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सात दिनों का राजकीय शोक, मंईयां सम्मान कार्यक्रम स्थगित, राशि 28 तक खातों में भेजने का आदेश

डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में भारत सरकार की ओर से 26 दिसंबर से एक जनवरी तक सात दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक, अंत्येष्टि में शामिल होने सीएम हेमंत गये दिल्ली

विशेष संवाददाता, रांची

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में भारत सरकार की ओर से 26 दिसंबर से एक जनवरी तक सात दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है. इसी के आलोक में झारखंड सरकार ने भी सात दिनों के राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. उक्त अवधि में झारखंड के उन सभी भवनों जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है. खासकर प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, विधानसभा में भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है. इस अवधि में सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा. इस बाबत कैबिनेट विभाग ने सभी आयुक्त, उपायुक्त, एसपी को पत्र जारी कर दिया है. इधर, 28 दिसंबर को रांची के नामकुम में आयोजित होनेवाले मंईयां सम्मान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में तीन लाख महिलाओं के हिस्सा लेने की संभावना थी. अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. हालांकि दिसंबर माह के लिए 25-25 सौ रुपये महिलाओं के खाते में भेजना शुरू कर दिया गया है. राजकीय शोक की वजह से 27 दिसंबर को रिम्स में होनेवाली स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की बैठक टाल दी गयी है.

:::::::::: ::::::::::: ::::::::::: ::::::::::

सीएम दिल्ली गये

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार की शाम दिल्ली रवाना हो गये. वह डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

:::::::::: ::::::::::: ::::::::::: ::::::::::

मुख्यमंत्री ने मंईयां योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेजने का दिया निर्देश

मंईयां सम्मान योजना के लिए 6,390.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया

प्रमुख संवाददाता, रांची

राज्य सरकार 28 दिसंबर तक झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि 2,500 रुपये का भुगतान लाभुकों के बैंक खाते में कर देगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने सभी उपायुक्तों को इससे संबंधित आदेश दिया है. उपायुक्तों को विभाग द्वारा आवंटित राशि से मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जल्द भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

विभाग द्वारा लाभुकों को राशि वितरित करने के लिए 5,225 करोड़ रुपये विभिन्न जिलों को आवंटित किये गये थे. लाभुकों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में मंईयां सम्मान योजना के लिए समाज कल्याण विभाग को 6,390.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. योजना के तहत वर्तमान में लगभग 55.60 लाख लाभुकों के बैंक एकाउंट में राशि हस्तांतरित की जा रही है. उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण 28 दिसंबर को रांची में होने वाला राज्य स्तरीय मंईयां सम्मान योजना समारोह स्थगित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें