रांची: दिउड़ी मंदिर (Deori Mandir) के मामले को लेकर रांची के कई आदिवासी संगठनों की बुधवार को दिउड़ी गांव में बैठक जारी है. इसमें आदिवासी समन्वय समिति के लक्ष्मी नारायण मुंडा, पूर्व विधायक देवकुमार धान, धर्मगुरु बंधन तिग्गा शामिल हुए हैं. बैठक का संचालन करने वाले लक्ष्मी नारायण मुंडा और बंधन तिग्गा ने मंदिर के ट्रस्ट को भंग करने की मांग की है. इससे पहले धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने 11 सितंबर को दिउड़ी में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी दी थी. आदिवासी समुदाय की ये बैठक मंदिर के बगल में स्थित एक मैदान पर चल रहा है. बैठक के बाद ही आगे की रणनीति का पता चल सकेगा.
मुख्यमंत्री सचिवालय में दिया गया आवेदन
इससे पूर्व सोमवार को दिउड़ी के कई ग्रामीण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी थी. ग्रामीणों की ओर से आदिवासी समन्वय समिति के लक्ष्मीनारायण मुंडा ने मुख्यमंत्री सचिवालय को आवेदन सौंपा है.
लक्ष्मीनारायण मुंडा ने दिउड़ी मंदिर में बनाये गये ट्रस्ट पर उठाये सवाल
लक्ष्मीनारायण मुंडा ने इसमें दिउड़ी मंदिर ( Deori Mandir) में बनाये गये ट्रस्ट, मंदिर की जमीन के फर्जी तरीके से हस्तांतरण और स्थानीय आदिवासियों को हाशिये पर रखने को लेकर सवाल उठाये गये हैं. धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि दिउड़ी के ग्रामीण दो दिन मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे पर वे नहीं मिल पाये. ग्रामीण वहां पर अपने हक और अधिकार की बात कर रहे हैं. बुधवार को होने वाली बैठक में इन मुद्दों पर विचार किया जायेगा.
Also Read: रांची के प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर पहुंचे लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बोले- भाजपा जीतेगी झारखंड की सभी 14 सीटें