खेल डेस्क (रांची). चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे. सीएसके के सीइओ कासी विश्वनाथन ने माही के आइपीएल फ्यूचर को लेकर कई बातें कही. सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू के साथ एक पॉडकास्ट में विश्वनाथन ने बताया कि धौनी अपना आखिरी आइपीएल मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेलना चाहते हैं. कासी विश्वनाथन ने बातचीत के दौरान कहा कि धौनी कब क्या करेंगे केवल वही जानते हैं. वह आखिरी समय में अपना फैसला बताते हैं, लेकिन मैंने उन्हें एक इंटरव्यू में कहते सुना था कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं.
चेन्नई में है धौनी का जबरदस्त क्रेज
एमएस धौनी का सीएसके के प्रति क्या रवैया है और फैंस उन्हें कितना चाहते हैं, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं. फैंस धौनी के प्रति कितने क्रेजी हैं, ये मैदान पर उस वक्त दिख जाता है, जब वह बैटिंग करने के लिए आते हैं. अभ्यास के दौरान भी जब तक धौनी मैदान में रहते हैं, पूरा स्टेडियम फैंस से भरा रहता है.चेन्नई ने चार करोड़ में धौनी काे किया रिटेन
सीएसके ने जब रिटेंशन लिस्ट जारी की, तब लिस्ट में एमएस धौनी का नाम देख उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गयी. सीएसके ने उन्हें बतौर अनकैप्ड प्लेयर चार करोड़ में रिटेन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है