20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इस गांव में डायरिया का कहर, एक दर्जन लोग हुए बीमार

रांची के सोनाहातु थाना क्षेत्र में डायरिया ने कोहराम मचा रखा है. करीब 1 दर्जन लोग बीमार हैं. कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है.

रांची : राजधानी रांची के सोनाहातु थाना क्षेत्र में डायरिया ने कोहराम मचा रखा है. घटना तिलाईपिड़ी गांव की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक तकरीबन 1 दर्जन लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों की मानें तो दोषित पानी के सेवन की वजह से लोग बीमार हुए हैं.

शनिवार से ही बिगड़ने लगी थी कुछ लोगों की हालत

जानकारी के अनुसार तिलाईपिड़ी गांव के कृष्ण चन्द्र महतो, मुटुक मनी देवी, क्षेत्रपति महतो, झालोमनी देवी, सुखराम महतो की शनिवार से ही हालत बिगड़ने लगी थी. इसके बाद उन लोगों को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया तो उनमें डायरिया के लक्षण पाये गये. सूचना मिलते ही सीएचसी सोनाहातू चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जयराम शर्मा ने तत्काल गांव में डॉक्टरों की टीम को भेज कर गांव में कैंप लगाया और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की. जिसमें अन्य कई लोगों में इस तरह के लक्षण पाये गये. जिन लोगों की स्थिति गंभीर नहीं है उनका इलाज घर में ही चल रहा है.

गांव में ब्लीचिंग पाऊडर का किया गया छिड़काऊ

गांव के कई इलाकों में ब्लीचिंग पाऊडर छिड़काऊ कर लोगों को ओआरएस पाउडर दिया गया. हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टरों की टीम आनन फानन में लोगों की जांच कर चली गयी. इस संबंध में जब डॉक्टरों की टीम से बात की गयी तो पता उन्होंने बताया कि शनिवार को ही सभी का इलाज कर दवाई दे दी गयी थी. इसलिए रविवार को कैंप नहीं लगाया गया.

क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी

चिकित्सा प्रभारी जयराम शर्मा का कहना है कि गांव में डायरिया के लक्षण मिलने की सूचना पर डॉक्टरों का टीम भेजकर इलाज कराया गया. आगे भी गांव में कैंप लगाकर इलाज किया जाएगा. जब लोगों के बीमार होने के कारण पूछा गया तो उन्होंने अनुमान लगाया कि दूषित पानी का सेवन करने की वजह से लोग बीमार पड़े हैं. आपत स्थिति के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. गांव के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है.

Also Read: Vande Bharat News: पारसनाथ में रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को चंद्र प्रकाश चौधरी दिखाएंगे हरी झंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें