रांची. फाइटर्स मार्शल आर्ट अकादमी चुटिया ने 13 गोल्ड जीत कर रांची जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया. फाइटर्स अकादमी की ओर से रोहित, अविचल, सिद्धि, अंश, अद्विक, एसवी, रवीना, आस्था, रौनक और वैभव ने गोल्ड, जबकि कृष और राजवीर ने सिल्वर मेडल जीता. चैंपियनशिप का आयोजन सिंहमोड़ हटिया में किया गया था. सात गोल्ड के साथ हटिया ताइक्वांडो क्लब ने दूसरा स्थान पाया. झारखंड राज्य ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और आयोजक श्रीनाथ महतो ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. चैंपियनशिप में रांची के विभिन्न क्लब और संस्थाओं के 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है