13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2024: रांची में सज गया दिवाली बाजार, हिंदुस्तानी लाइट ने जमायी पैठ, इन झालरों की डिमांड जोरों पर

Diwali 2024 : राजधानी रांची में दिवाली का बाजार सज चुका है. इस बार चाइनीज की जगह हिंदुस्तानी लाइट ने अपनी पैठ बनायी है. इसके अलावा झूमर और झालर की भी डिमांड बढ़ गयी है.

Diwali 2024, रांची : दीपावली की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. बाजार में दुधिया रंग से लेकर रंगबिरंगी लाइट तक सज चुकी है. इस बार चाइनीज की जगह हिंदुस्तानी लाइट ने बाजार में अपनी पैठ जमायी है. मुंबई, वाराणसी, हैदराबाद और दिल्ली से इन्हें मंगाया गया है. रंगबिरंगी लाइटों की खरीदारी उनके डिजाइन को देखकर की जा रही है. एलइडी और सोलर, दोनों ही किस्म की लाइट की मांग है. लोग अपने घर की बाह्य सज्जा के लिए झूमर और झालर, दोनों की खरीदारी कर रहे हैं. ब्रांडेड कंपनियाें ने बाजार में झालर और एलइडी लड़ी की कई रेंज उतार दी है. इससे लोगों को सजावटी लाइटों में भी वारंटी और ऑफर मिल रहे हैं.

बाजार में डिजाइनर झालर डिमांड में

दीपावली के बाजार में झालर की मांग बढ़ गयी है. इसके सिंगल लाइट, मल्टी कलर और आरजीबी मॉडल की खरीदारी की जा रही है. ग्राहक झालर की खरीदारी में डिजाइन को प्राथमिकता दे रहे हैं. झालर के एक से बढ़कर एक डिजाइन – रोज, मोमबत्ती, दीया, ग्रास, नेट, फ्लावर, स्टार लाइट, स्मॉल बल्ब, बीयर बॉटल, गुजराती लाइट, चाइनीज लैंप, बुद्धा फेस मॉडल समेत अन्य में उपलब्ध हैं. डिजाइनर एलइडी झालर की कीमत 90 से 350 रुपये तक प्रति 10 मीटर है. वहीं, स्टील लाइट झालर 12 से 20 मीटर की लंबाई में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 60 से 120 रुपये है. मल्टी कलर झालर 15, 25, 40, 50 और 60 मीटर के मॉडल में है, जिसकी कीमत 80 रुपये से 450 रुपये तक है. आरजीबी झालर 12 से 20 मीटर तक है, जिसकी कीमत 60 से 160 रुपये है. वहीं, नियोन फ्लेक्स लाइट 500 रुपये में पांच मीटर उपलब्ध है. दीया लाइट 60 से लेकर 180 रुपये में खरीद सकेंगे.

Also Read: Ranchi News: केज कल्चर और बंद खदानों में मछली पालन कर लोग आर्थिक रुप से हो रहे सशक्त, जानिए क्या होता है केज कल्चर

एक ही मॉडल की हैंगिंग लाइट में कई वेरिएंट उपलब्ध

दिवाली के लिए लोग अपन घरों के डाइनिंग टेबल, ड्रॉइंग रूम और पोर्टिको सिटिंग एरिया में हैंगिंग लाइट लगाना पसंद कर रहे हैं. इसकी खासियत है कि एक ही मॉडल के हैंगिंग लाइट में उसके सिंगल हैंगिंग, डबल हैंगिंग, ट्रिपल हैंगिंग और फोर हैंगिंग लाइट वेरिएंट उपलब्ध हैं. इन्हें मल्टी लेयर सेटअप में लगाया जा सकता है. कॉन्सेप्ट आधारित हैंगिंग लाइड को लोग झूमर से मैच कर लगवाना पसंद कर रहे हैं. इनमें आरजीबी वॉल लाइट यानी कलर चेंजिंग वेरिएंट और सिंगल कलर का विकल्प मिलेगा. सिंगल हैंगिंग लाइट की कीमत 700 रुपये और ट्रिपल व फोर हैंगिंग लाइट का रेंज 2500 रुपये से शुरू है.

वास्तु के अनुसार लाइट का कॉन्सेप्ट

लाइट बाजार में भी अब वास्तु और फेंगशुई ने अपनी जगह बना ली है. लोग वाॅल लैंप और हैंगिंग लाइट को वास्तुकला से जोड़ रहे हैं. यही कारण है कि लोग अपने स्टडी रूम, बेड रूम और ड्रॉइंग रूम में हंस, पक्षी, तितली, उल्लू, मोर, पेड़ डिजाइन के वॉल लैंप लगा रहे हैं. इनकी कीमत 700 रुपये से शुरू होकर 7500 रुपये तक हैं.

क्रिस्टल झूमर खास

त्योहारी मौसम में घर को बेहतर लुक देने में झूमर एक खास विकल्प है. झूमर के कई नये वेरिएंट लोगों को पसंद आ रहे हैं. इनमें के-नाइन क्रिस्टल झूमर, इटालियन क्रिस्टल झूमर से लेकर म्यूजिकल झूमर विद ब्लूटुथ अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इनके एंटीक और विंटेज लुक वाले मॉडल भी हैं. के-नाइन क्रिस्टल झूमर की खासियत इसका मल्टी कलर लेयर कलर चेंजिंग एलइडी है. इससे झूमर प्रत्येक बार स्विच-ऑफ होने के बाद ऑन करने पर अलग रंग में रोशन होगा. इसकी कीमत तीन हजार रुपये से 17,000 रुपये तक है. बबल एलइडी क्रिस्टल झूमर की शुरुआती कीमत 15000 रुपये है. इटालियन क्रिस्टल झूमर पांच हजार रुपये में खरीद सकेंगे. इनमें पांच लाइट से 45 लाइट का सेट मौजूद है. वहीं, ब्लूटुथ कलर चेंजिंग झूमर भी लोग पसंद कर रहे हैं. इसकी कीमत 4000 रुपये से शुरू है.

Also Read: जामा विधानसभा सीट पर लुईस मरांडी की राह नहीं आसान, पिछले चुनाव में बस इतने वोटों से चूक गए थे BJP के सुरेश मुर्मू, निर्दलीय भी बढ़ाएंगे टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें