वरीय संवाददाता, रांची. रिम्स के जूनियर डॉक्टर डॉ तनय कुमार ने रिम्स तालाब के समीप टुनकी टोला स्थित पटेल मेडिकल हॉल के संचालक सहित आठ लोगों पर सदर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में रॉड व पत्थर से जानलेवा हमला करने, गाड़ी चढ़ा कर हत्या का प्रयास करने सहित कई अन्य आरोप लगाये गये हैं. प्राथमिकी में पटेल मेडिकल हॉल के संचालक सौरभ साकेत उर्फ विक्की साकेत, अंजनी कुमार, संजीव, मनोज, दीपक, अभय, विनोद, गोलू तथा कार के चालक काे आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में डॉ तनय कुमार ने कहा कि मैं व मेरे दिव्यांग मित्र डॉ अनुपम शानू ने पटेल मेडिकल दुकान से दवा की खरीदारी की. वह दवा एक्सपायर्ड थी. जब वह उस दवा को वापस करने आये, तो दवा वापस लेने से दुकानदार ने मना कर दिया. इसके बाद हमारे साथ मारपीट व गाली-गलौज की और बाद में कार से कुचल कर हत्या का प्रयास किया गया. मामले में पहले ही पटेल मेडिकल हॉल के संचालक सौरभ साकेत उर्फ विक्की साकेत ने उक्त जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ नौ नवंबर को मारपीट व तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है