रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में डीपीएस ने एसआर डीएवी पुंदाग को 117 रनों से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में जेवीएम ने बागवार अकादमी को दो विकेट से हराया. डीपीएस: 8/229 (नव्यम 42, प्रणय प्रताप 51, आयुष्मान व सात्विक तीन-तीन विकेट). एसआर डीएवी पुंदाग: 112 रन (प्रत्योष 41, स्वराज दो विकेट). बागवार अकादमी: 95 रन (सार्थक चार व आदित्य दो विकेट). जेवीएम: 8/96 (आयुष्मान 20, अनंत 21 नाबाद, शिवा तीन विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है