13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ बीपी केशरी जयंती समारोह: केशरी काव्यांजलि का होगा लोकार्पण, मनपूरन नायक व डॉ खालिक अहमद होंगे सम्मानित

डॉ बीपी केशरी के जयंती समारोह के मौके पर डॉ बीपी केशरी को समर्पित गीत-कविता-समीक्षा संग्रह केशरी काव्यांजलि का लोकार्पण किया जाएगा. पुस्तक समीक्षा डॉ कृष्ण प्रसाद साहू कलाधर व कन्हाई कुमार के द्वारा की जाएगी.

पिठोरिया(रांची): साहित्यकार, शिक्षाविद, इतिहासकार व झारखंड आंदोलनकारी डॉ बीपी केशरी की 90वीं जयंती 1 जुलाई (शनिवार) को है. इनके सम्मान में समारोह का आयोजन दो जुलाई को रांची जिले के कांके प्रखंड के पिठोरिया स्थित नागपुरी संस्थान शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र में किया जा रहा है. इस मौके पर केशरी काव्यांजलि का लोकार्पण किया जाएगा. नागपुरी साहित्यकार डॉ खालिक अहमद व मांदर सम्राट मनपूरन नायक सम्मानित किए जाएंगे. इसके साथ ही मैट्रिक के टॉपर भी सम्मानित होंगे. झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति त्रिवेणीनाथ साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. पद्मश्री मुकुंद नायक व पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

डॉ खालिक अहमद व मनपूरन नायक होंगे सम्मानित

डॉ बीपी केशरी के जयंती समारोह के मौके पर डॉ बीपी केशरी को समर्पित गीत-कविता-समीक्षा संग्रह केशरी काव्यांजलि का लोकार्पण किया जाएगा. पुस्तक समीक्षा डॉ कृष्ण प्रसाद साहू कलाधर व कन्हाई कुमार के द्वारा की जाएगी. जयंती के उपलक्ष्य में नागपुरी साहित्यकार डॉ खालिक अहमद को डॉ विशेश्वर प्रसाद केशरी साहित्य सम्मान और मांदर सम्राट मनपूरन नायक को डॉ विशेश्वर प्रसाद केशरी कला सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

Also Read: पत्रकार सुजीत कुमार केशरी की 5 पुस्तकों का लोकार्पण, साहित्यकार महादेव टोप्पो बोले-प्रेरणादायी हैं ये पुस्तकें

मैट्रिक के टॉपर भी होंगे सम्मानित

नागपुरी साहित्यकार डॉ खालिक अहमद व मांदर सम्राट मनपूरन नायक को सम्मानित करने के साथ-साथ पिठोरिया एवं आसपास के गांवों के मैट्रिक के टॉपर छात्रों को डॉ विशेश्वर प्रसाद केशरी प्रतिभा सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. जयंती समारोह में झारखंड के प्रतिष्ठित साहित्यकार, बुद्धिजीवी, शोधार्थी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी नागपुरी संस्थान के सचिव सुजीत कुमार ने दी.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, बोले-पराक्रमियों के शौर्य की दिलाता है याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें