Dr Irfan Ansari Janata Darbar: मंत्री जी, मेरे पापा को कैंसर है. प्लीज आप उनका बेहतर इलाज करा दीजिए. एक युवती यह गुहार लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के जनता दरबार में पहुंची थी. युवती ने कहा कि कैंसर पीड़ित उसके पिता अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए स्वास्थ्य मंत्री उनका बेहतर इलाज करवा दें. स्वास्थ्य मंत्री ने युवती की बात को सुना और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए.
डॉ इरफान अंसारी के जनता दरबार में 40 लोगों ने रखी समस्याएं
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के जनता दरबार में मंगलवार को 40 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. स्वास्थ्य, जमीन, मंईयां सम्मान योजना, नौकरी, थाना, अबुआ आवास समेत कई तरह के मामले उनके सामने आये.
महिला ने लगाई बंद पड़ी पीडीएस दुकान खुलवाने की गुहार
जनता दरबार में एक महिला ने कहा कि उसके पति के निधन के बाद पीडीएस दुकान बंद पड़ी है. कोई ध्यान नहीं दे रहा. पीडीएस दुकान खुल जाये, तो वह अपने बच्चों का भरण-पोषण सही तरीके से कर पाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डॉ अंसारी ने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश भी दिया. कहा कि जो भी फरियादी आए हैं, उनके मामले में क्या कार्रवाई हुई, उसकी प्रगति से भी उन्हें (मंत्री को) अवगत कराएं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जनता की समस्या जानेंगे, उसका समाधान भी करेंगे – डॉ इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जनता की समस्या को जानेंगे और उसका समाधान भी करेंगे. झारखंड के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनायेंगे. इसका असर एक सप्ताह बाद दिखने लगेगा.
रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एचएमपीवी वायरस का झारखंड में कोई असर नहीं : अंसारी
उधर, डॉ अंसारी ने कहा है कि झारखंड में एचएमपीवी वायरस का कोई असर नहीं है. केंद्र सरकार की एडवाइजरी का इंतजार किया जा रहा है. सचिव को सभी सिविल सर्जन से बात करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड सरकार इससे निबटने के लिए तैयार है. बाहर से आने वाले लोगों की जांच की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें
रामगढ़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंदा, चालक समेत 4 की मौत
इंग्लैंड और मलयेशिया से आई बेटियों ने किया पिता का अंतिम संस्कार, अर्थी को कंधा भी दिया
रांची-टाटा NH-33 पर बाघ देखे जाने की खबर से चांडिल और चौका में दहशत, WII की टीम पहुंची