रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रातू रोड में रोड शो करेंगे. इसे देखते हुए नगर निगम द्वारा सुपर शकर मशीन से नालों की सफाई करायी गयी. इसके अलावा सड़कों के किनारे खुले नालों पर स्लैब लगाया गया. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी टीम की मौजूदगी में कल्वर्ट की सफाई की गयी. इस दौरान कल्वर्ट की भी जांच की गयी. शाम में पूरी सड़क पर कोल्ड फॉगिंग करायी गयी. जल-जमाव वाले स्थलों में पानी को सुखाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान चला : पीएम के आगमन को लेकर नगर निगम द्वारा ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौक व रातू रोड चौक से हरमू चौक होते हुए बिरसा चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान फुटपाथ पर लंबे समय से बंद कई दुकानों को जब्त किया गया. वहीं कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटा ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है