Durga Puja: दुर्गापूजा के मद्देनजर बैंक सोमवार (2 अक्टूबर, 2022) से बुधवार (5 अक्टूबर, 2022) तक बंद रहेंगे. इस दौरान ग्राहकों को कैश की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए बैंकों की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. वहीं, ग्राहकों से डिजिटल लेन-देन का उपयोग ज्यादा करने की अपील की गयी है. बैंक गुरुवार (6 अक्टूबर, 2022) को खुलेंगे. बैंकों का दावा है कि इस दौरान ATM में पैसों की कमी नहीं होगी. बाजार और पूजा पंडालों के नजदीक के एटीएम में कैश लिमिट बढ़ा दी गयी है. शनिवार को सभी एटीएम में कैश डाल दिया गया है.
24 घंटे काम करेंगे एटीएम
ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक ने खास तैयारी की है. दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए पीएनबी ने ग्राहकों के लिए ऑन साइट एटीएम सेवा 24 घंटे उपलब्ध रखने की तैयारी की है. स्टेट बैंक का दावा है कि उसके 181 एटीएम में पैसों की कमी नहीं होगी. एक टीम एटीएम की मॉनिटरिंग करेगी. पैसा खत्म होने के आधे घंटे के अंदर कैश डाल दिया जायेगा.
कैश रीफलिंग में परेशानी नहीं होगी
राज्य भर में कुल 3211 ब्रांच और 3329 एटीएम में कैश ट्रांजेक्शन की सुविधा है. इनमें निजी बैंकों के 791 एटीएम शामिल हैं. रांची के अंदर विभिन्न बैंकों के 718 एटीएम हैं. इसमें बैंक शाखाओं के अधिकार क्षेत्र में (ऑन साइट) 1815 व 1587 एटीएम बाहरी इलाकों में है. बैंकों का दावा है कि 35 प्रतिशत एटीएम में कैश रीफलिंग में कोई परेशानी नहीं होगी.
ATM में पैसों की नहीं होगी किल्लत : दीपक श्रीवास्तव
पंजाब नेशनल बैंक, रांची दक्षिण के मंडल प्रमुख दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैंकों की ओर से ग्राहकों को लगातार डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसका असर रांची में भी दिख रहा है. वर्तमान रोजाना 60-70 फीसदी ट्रांजेक्शन ऑनलाइन हो रहा है. त्योहारों के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की जा रही है. एटीएम में पैसों की किल्लत नहीं होगी.