15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा : रांची के इन पंडालों की खूबसूरती लुभा रही है भक्तों को, जानें कहां क्या है आकर्षण का केंद्र

हाथी की सूंड उठने के बाद भक्त पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं. कमिटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी और संयोजक राजू राम ने कहा कि पंडाल का निर्माण हाथी के स्वरूप में किया गया है.

रांची : दुर्गोत्सव का उल्लास बिखर रहा है. बेलवरण अनुष्ठान के साथ राजधानी के अधिकतर पंडालों के पट खोल दिये गये हैं. मां के दरबार में भक्तों की कतार लगने लगी है. पंडालों के थीम सबका मन मोह रहे हैं. रंग-बिरंगी लाइट आकर्षित कर रही है. पंडाल परिसर ढ़ाकी, ढोल, घंटी और शंख की ध्वनि से गूंज रहे हैं. इससे पहले सुबह मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की गयी. दोपहर बाद गाजे-बाजे के साथ बेलवरण अनुष्ठान संपन्न हुआ. बेल वृक्ष के नीचे पूजा की गयी. आज सुबह नवपत्रिका प्रवेश के साथ पंडालों में मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा शुरू होगी.

कोकर में हाथी की सूंड भक्तों को कर रही आकर्षित

कोकर दुर्गा पूजा कमेटी पंडाल का उदघाटन शुक्रवार को आयुक्त मनोज जायसवाल और पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया. इस बार मां हाथी पर सवार होकर आयी हैं, इसलिए यहां हाथी का स्वरूप दिया गया है. हाथी की सूंड उठने के बाद भक्त पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं. कमिटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी और संयोजक राजू राम ने कहा कि पंडाल का निर्माण हाथी के स्वरूप में किया गया है. इस अवसर पर संतोष महतो, संजय राय, रमेश सिंह, युवराज पासवान, नवीन सिंह, सूरज कुमार पासवान, संजय कुमार राम, वशिष्ठ लाल पासवान, अमित कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे.

गीतांजलि क्लब : सब्जियों के बीज से की गयी है कारीगरी

मोरहाबादी स्थित गीतांजलि क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन शुक्रवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया. यहां प्राचीन मंदिर का प्रारूप सबको आकर्षित कर रहा है. पंडाल को सब्जियों के बीज से बनाया गया है. उदघाटन समारोह में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, संरक्षक प्रभात कुमार पांडेय, राजू पांडेय, दोलन पाल शामिल हुए. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद गोप, ज्ञान प्रकाश, पिंकू झा, संजय कुमार सोनी, विनोद प्रसाद, राज किशोर प्रसाद उपस्थित थे.

सत्य अमर लोक काल्पनिक बौद्ध मंदिर का प्रारूप

रांची. सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति हरमू रोड ने मारवाड़ी भवन में काल्पनिक बौद्ध मंदिर का प्रारूप बनाया है. मां की 18 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडाल का उदघाटन सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, पुनीत पोद्दार ने किया. इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सुरेशचंद्र अग्रवाल, प्रदीप राजगढ़िया, कमल कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Also Read: दुर्गा पूजा को लेकर रांची की ट्रैफिक पुलिस ने बनाया रूट चार्ट, घर से निकलने से पहले यहां कर लें चेक
ज्योति संगम डोकरा कला की सुंदरता भा रही

ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति, मारवाड़ी हाइस्कूल अपर बाजार के पंडाल का उदघाटन शुक्रवार को सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह ने किया. यहां डोकरा कला के थीम पर पंडाल बनाया गया है. आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. माता की 13 फीट ऊंची मूर्ति भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई. इस अवसर पर श्याम नारायण दयाल, शिवकुमार गुप्ता, प्रमोद लोहिया, संयोजक दीपक कुमार पंकज, अजय बथवाल, हेमंत कुमार पोद्दार, अशोक गुप्ता, चंद्रभान खत्री, अंकित गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अमित व्यास, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

बिहार क्लब श्री दुर्गा पूजा समिति

बिहार क्लब श्री दुर्गा पूजा समिति का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. पंडाल खुलने के साथ ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माता रानी का भव्य शृंगार व लाइटिंग में चंद्रयान का दृश्य सबको आकर्षित कर रहा है. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ अजीत सहाय, राजन वर्मा, अमरनाथ साहू, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, आवास बोर्ड के सदस्य अभिलाष साहू, बालमुकुंद सहाय, जय सिंह, संजय सिन्हा, राजेंद्र गोपाल, उज्जवल तिवारी, विनोद सिंह, राणा रणधीर मौजूद थे.

श्रक्ति स्रोत संघ गाड़ीखाना

श्रक्ति स्रोत संघ दुर्गापूजा समिति गाड़ीखाना के पूजा पंडाल का उदघाटन राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह व पूर्व मेयर आशा लकड़ा ने किया. यहां इसरो की लेबोरेट्री में विराजमान मां दुर्गा के दरबार का दृश्य दिखाया गया है. पंडाल का थीम सबको आकर्षित कर रहा है. इस अवसर पर संघ के संरक्षक कामाख्या नारायण सिंह, अध्यक्ष आकाश सिंह, उपाध्यक्ष सोनू सिंह, कोषाध्यक्ष मोनी सिंह, कुणाल सिंह मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने बांधगाड़ी पंडाल में की मां की पूजा, खुशहाली मांगी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति, दीपाटोली के पूजा पंडाल का अनावरण किया. मां दुर्गा के दरबार में शीश झुका राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रमेश गोप ने चुनरी ओढ़ाकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया. इधर, पंडाल का पट खुलते ही भक्त माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. पारंपरिक वाद्य यंत्रों से पूरा पंडाल परिसर गूंज उठा. बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में भगवान विष्णु के अवतारों को दिखाया गया है. इस अवसर पर मौके पर संरक्षक शिव महतो, उपाध्यक्ष मनोज गोप, उमेश राय, विश्वजीत गोप, राणा गोप, रूपेश सिंह, संदीप मौर्य, मोहन गोप आदि मौजूद थे.

सीएम ने हरिमति दुर्गा पूजा पंडाल का किया उदघाटन आमलोगों से मिले, आज पुष्पांजलि में उमड़ेगी भीड़

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की शाम लालपुर स्थित हरिमति पंडाल का उदघाटन किया. उन्होंने हरिमति मंदिर पूजा पंडाल की स्मारिका का विमोचन भी किया. साथ में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य भी थे. उदघाटन के बाद सीएम ने आम लोगों से मुलाकात की. एक बच्चे से उन्होंने नाम और पूजा पंडाल के बारे में भी पूछा. उन्होंने सभी लोगों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

आगमनी गीत के साथ हरिमति मंदिर का पट खुला

बर्द्धमान कंपाउंड स्थित हरिमति मंदिर का पट पष्ठी को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. यहां बांग्ला शैली में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. पुरोहित विश्वजीत चक्रवर्ती ने संध्या आरती कर मां का आह्वान किया. वहीं, दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने आगमनी गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी. देवी दुर्गा के नौ रूप से श्रद्धालुओं को परिचय कराया गया. समिति सचिव बिरेन चक्रवर्ती ने बताया कि शनिवार को सुबह 7:17 बजे नव पत्रिका प्रवेश होगा. पुष्पांजलि सुबह 10:30 बजे होगी. दोपहर एक बजे भोग वितरण किया जायेगा. वहीं शाम सात बजे संध्या आरती के बाद मंदिर परिसर में धुनुची आरती प्रतियोगिता होगी. इच्छुक प्रतिभागी नामांकन मंदिर परिसर में करा सकते हैं. आयोजन में गौरव घाेष दोस्तीदार, तरुण, आदि सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें