Durga Puja Pandal: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजधानी रांची के धुर्वा स्थित पुराने विधानसभा मैदान में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन पांच अक्टूबर की सुबह 10 बजे करेंगे. उद्घाटन के साथ ही मां के दर्शन के लिए पंडाल का पट खोल दिया जाएगा. श्री रामलला मंदिर अयोध्या के प्रारूप का भव्य निर्माण हो रहा है. यहां मां विराजेगी. पांच अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल शामिल होंगे. पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी और सचिव कुणाल अजमानी ने प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी.
30 फीट ऊंची श्री बजरंगबली की विशाल 4 D मूर्ति का भी होगा दर्शन
श्री राम लला पूजा समिति, रांची की ओर से धुर्वा के पुराने विधानसभा मैदान में अयोध्या के नवनिर्मित श्री राम मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. मंदिर के प्रारूप के स्तंभ, शिखर एवं अन्य डिजाइन अयोध्या के प्रारूप जैसा ही है. पंडाल का प्रारूप अयोध्या धाम के श्री रामलला के श्री राम मंदिर जैसा दिखेगा. पंडाल में भक्त श्री राम लला के दर्शन भी कर पाएंगे. मैदान में 30 फीट ऊंची श्री बजरंगबली की विशाल 4 D मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेगी. नवरात्र में पंडाल के गर्भ गृह में मां भवानी का दर्शन विजयादशमी तक कर सकेंगे.
झारखंड का सबसे बड़ा पंडाल होने का दावा
पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजमानी ने बताया कि पंडाल की लंबाई 170 फीट, चौड़ाई 120 फीट और ऊंचाई 120 फीट है. मां की मूर्ति विशाल, अद्भुत और अलौकिक होगी. प्रभु श्री राम की प्रतिमा सिलिकॉन की होगी, जो अयोध्या में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा जैसी रहेगी. इस बार का पूजा पंडाल पूरे झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल होगा और श्रद्धालु भक्तों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहेगा. ज्यादा से ज्यादा लोग पंडाल में आकर श्री अयोध्या धाम के श्री राम जन्म भूमि के श्री राम मंदिर के प्रारूप का दर्शन कर सकेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा में 50 से ज्यादा प्राइवेट सिक्योरिटी पंडाल में अपनी सेवा देंगे. आयोजन समिति ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस और पुरुष पुलिस बल का भी सहयोग दिया जाए. पूरे पंडाल में वाई-फाई की व्यवस्था रहेगी. बैंकों ने भी अपनी एटीएम और एक्सचेंज की व्यवस्था रखी है.
प्रेस वार्ता में ये थे मौजूद
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रेमचंद श्रीवास्तव, प्रकाश धेलिया, रोहित अग्रवाल, रोहित पांडेय, धीरज तनेजा, विकास सिंह, निर्मल जालान, प्रमोद सारस्वत, दीपक चौधरी, उमेश यादव, सुजीत वर्मा, शुभम शर्मा, कृष्ण अग्रवाल, प्रवीण कुमार, डॉ दिलीप सोनी, मनीष लोधा, नीलम चौधरी, रोहित शारदा, धर्मेंद्र तिवारी, विजय चौधरी, महेश सोनी सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं.
Also Read: Jharkhand Weather: नवरात्रि में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, दुर्गा पूजा पंडाल घूम सकेंगे श्रद्धालु?