रांची : झारखंड में धरती डोली है. शनिवार को खूंटी और जमशेदपुर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप का मुख्य केंद्र बिंदु चक्रधरपुर, खरसावां है. जिसकी तीव्रता 4.3 था. हालांकि इस झटके से किसी के जानमाल के हानि की सूचना नहीं मिली है.
9.20 बजे महसूस किये भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि कर दी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 9.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. खूंटी में जहां भूकंप की तीव्रता 3.6 थी, तो वहीं जमशेदपुर में इसकी तीव्रता 4.3 मापी गयी है. भूकंप के झटकों से घर में रखे बर्तन गिर गये. जिसके बाद लोगों को इसका एहसास हुआ. सभी अपने अपने घरों से तुरंत बाहर निकल आए. हालांकि दोनों ही इलाकों में किसी के जान माल की हानि नहीं हुई है.
क्यों आता है भूकंप
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जब ज्यादा टकराती हैं तो प्लेट्स के कोन मुड़ने लगता है. ऐसे में नीचे की उर्जा बाहर निकलने के लिए अपना रास्ता ढूंढती है. इससे डिस्टर्बेंस बनता है और भूकंप के झटके लगते हैं.
कैसे मापा जाता है भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल से मापा जाता है. रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. ये स्केल भूकंप के दौरान धरती से निकली उर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है.