16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीव लाल की पत्नी को ईडी ने किया तलब, आज पूछताछ के लिए बुलाया

आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल की पत्नी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. दो दिन पहले ईडी ने बीरेंद्र राम से जुड़े मामलों में छापामारी की थी.

रांची : मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद ईडी ने उनकी पत्नी को तलब किया है. ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह 11 बजे उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी की टीम उनसे बरामद पैसों के बारे में पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि ईडी ने ग्रमीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में 5 मई को संजीव लाल और उनके नौकर के ठिकानों पर छापा मारा था. जहां से उन्हें 35 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए थे. छापेमारी के बाद संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था.

राजीव सिंह के ठिकानों से बरामद हुए थे 1.5 करोड़ रुपये

बता दें कि ईडी ने इस मामले में लगातार दो दिन कार्रवाई की. 6 मई को जांच एजेंसी की टीम ने ठेकेदार राजीव सिंह के यहां पर छापा मारा था. जहां उनके ठिकानों से 1.5 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. प्रर्वतन निदेशालय को नगद कैश बरामद के आलावा कई पत्र भी मिले थे. इसमें अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े कागजात हैं. कुछ पत्र कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नाम के भी मिले थे. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में होती है कमीशन की वसूली

ईडी ने संजीव लाल और उनके नौकर को गिरफ्तार करने के बाद पीएमएलए कोर्ट में रिमांड पिटीशन दायर किया था. जहां उन्होंने कहा था कि ग्रामीण विकास विभाग की विकास योजनाओं में 15% की दर से कमीशन की वसूली होती है. संजीव लाल टेंडर मैनेज कर कमीशन की रकम वसूलता था. वसूली के लिए बने सिस्टम में इंजीनियर और ठेकेदार भी शामिल थे. कमीशन की रकम जहांगीर आलम के पास रखी जाती थी और यह राशि बड़े अफसरों और राजनीतिज्ञों तक जाती थी.

Also Read: झारखंड: प्रोजेक्ट भवन में घुसी ईडी की टीम, मंत्री के पीएस संजीव लाल के ड्रॉवर से मिले दो लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें