20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा आठ तक की पढ़ाई तीन पारा शिक्षकों के भरोसे

खलारी के बुकबुका पंचायत अंतर्गत महावीरनगर ऊपर टोला स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा यूकेजी से कक्षा आठ तक पढ़ाई मात्र तीन पारा शिक्षकों के भरोसे है.

प्रतिनिधि, खलारी. खलारी के बुकबुका पंचायत अंतर्गत महावीरनगर ऊपर टोला स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा यूकेजी से कक्षा आठ तक पढ़ाई मात्र तीन पारा शिक्षकों के भरोसे है. विद्यालय में कुल 262 बच्चे हैं. शिक्षक कम होने के कारण एक ही वर्ग में कई कक्षा के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता है. यूकेजी से कक्षा चार यानी पांच कक्षा के बच्चों को एक शिक्षक एक साथ पढ़ाते हैं. इससे ऊंची कक्षा पांच व छह तथा सात व आठ को एक साथ पढाया जाता है. इनमें दो कक्षा के बच्चों को एक शिक्षक पढ़ाते हैं. इसमें शिक्षकों को तो परेशानी होती ही है, बच्चे भी एक पीरियड में अपना विषय ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं. इन परेशानियों के बावजूद स्कूल के प्रधानाचार्य रंथू साहू के नेतृत्व में ऐसी परिस्थिति वाले दूसरे विद्यालयों की तुलना में बच्चों की बेहतर पढ़ाई हो रही है. श्री साहू के व्यक्तिगत प्रयासों के लिए उन्हें राष्ट्रीय, राजकीय व जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है. पिछले दिनों इसी स्कूल के पैरा एथलीट दिव्यांग चंदन लोहार ने कंबोडिया में आयोजित इंटरनेशनल थ्रो बाल मैच सीरीज में गोल्ड मेडल जीता. एक छात्र ने चित्रकला में राज्य स्तर पर मेडल जीता है.

एक तरह के काम के लिए अलग-अलग वेतनमान :

यूएमएस महावीरनगर के प्रधानाचार्य रंथू साहू कहते हैं कि वे एक पारा शिक्षक हैं. अन्य स्थाई शिक्षकों की तरह ही पारा शिक्षक भी अपना पूरा योगदान देते हैं. परंतु विडंबना है कि एक तरह के काम के लिए सरकार अलग-अलग वेतन देती है. बच्चों को पढ़ाने के साथ ऑनलाइन डाटा इंट्री करना पड़ता है. अभी शिशु गणना की जवाबदेही भी मिली है. सरकार को एक मानदंड तय कर पारा शिक्षकों को भी स्थाई करना चाहिए. वहीं नये स्थाई शिक्षकों की बहाली करनी चाहिए. इससे सरकारी विद्यालय, निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर रिजल्ट दे सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें