रांची. झारखंड में इंडिया गठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहा है. छतरपुर और विश्रामपुर सीट को लेकर जो गतिरोध है, उसे भी केंद्रीय स्तर से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि, धनवार सीट पर झामुमो और माले के बीच दोस्ताना संघर्ष है. शनिवार को इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने गठबंधन को लेकर स्थिति स्पष्ट की. रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजद की उपाध्यक्ष अनिता देवी व माले के शिवेंदू सेन ने कहा कि राज्य में गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा हुआ है. इसके तहत 43 सीटों पर झामुमो, 30 सीटों पर कांग्रेस, छह सीटों पर राजद और तीन सीटों पर माले चुनाव लड़ेगी. बताया गया कि पलामू के छतरपुर और विश्रामपुर सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों दलों ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है़ बातचीत के जरिये इसका हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. झामुमो के विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि गठबंधन को लेकर किसी प्रकार कोई गलतफहमी नहीं है. उन्होंने कहा कि माले को गठबंधन के तहत निरसा, सिंदरी और बगोदर की सीट मिली है. धनवार में झामुमो का माले के साथ दोस्ताना संघर्ष है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. राजद की अनिता देवी ने कहा कि तीन स्थानों पर दोस्ताना संघर्ष के बाद भी झारखंड में इंडिया गठबंधन मजबूत है. फिर से राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है