14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी भगाओ दल के सदस्यों पर हाथियों ने किया हमला, एक की स्थिति गंभीर, 5 बाल-बाल बचे

Jharkhand news, Ramgarh news : गोला वन क्षेत्र के संग्रामपुर- बाबलौंग गांव में गुरुवार रात जंगली हाथियों ने हाथी भगाओ दल पर हमला कर दिया. जिससे इसमें शामिल सदस्य रामजीत मांझी गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, दल के 5 अन्य सदस्य भी बाल-बाल बच गये. घायल व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Jharkhand news, Ramgarh news : गोला (रामगढ़) : गोला वन क्षेत्र के संग्रामपुर- बाबलौंग गांव में गुरुवार रात जंगली हाथियों ने हाथी भगाओ दल पर हमला कर दिया. जिससे इसमें शामिल सदस्य रामजीत मांझी गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, दल के 5 अन्य सदस्य भी बाल-बाल बच गये. घायल व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बताया जाता है कि रात में हाथियों के गांव में आने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने हाथी भगाओ दल को हाथियों को भगाने के लिए क्षेत्र में भेजा था. इस बीच 5 हाथियों को जगंल की ओर खदेड़कर दल में शामिल सदस्य लौट रहे थे. इसी बीच बाबलौंग गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि एक हाथी समीप में फसल खा रहा है. दल के सदस्य जैसे ही उसे भगाने के लिए मशाल के साथ पहुंचे. हाथी उग्र हो गया और सदस्यों पर हमला कर दिया, जिससे रामजीत मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, विनोद मुर्मू, लालधन मुर्मू, उमेश मांझी, गुना मांझी, सूरजलाल मांझी किसी तरह से अपनी जान बचा कर भगाने में सफल रहे.

Also Read: सारंडा जंगल में दिखने लगे शेर- तेंदुए ! जांच में जुटा वन विभाग

वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में 6 हाथियों का झुंड है, जिसमें एक हाथी झुंड से बिछड़ गया है. वह अकेले क्षेत्र में विचरण करता है और फसल एवं आदमी को नुकसान पहुंचा रहा है. रात में सूचना पाकर हाथियों को भगाने के लिए हाथी भगाओ दल जैसे ही गांव पहुंचा, हाथी ने सदस्यों पर हमला कर दिया.

गौरतलब हो कि पिछले दिनों हाथियों के पटकने से 2 लोगों की जान जा चुकी है. वन विभाग ने हाथियों से प्रभावित गांव के लोगों को हाथियों को नहीं छेड़ने, उससे दूरी बनाकर रहने एवं क्षेत्र में हाथी आने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें