23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेला: झारखंड में 790 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं से कही ये बात

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा सीआरपीएफ कैंप, सेम्बो, धुर्वा, रांची में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. इन्होंने रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि अधिकतर केंद्रीय सुरक्षा बलों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है.

रांची: झारखंड में रोजगार मेले के तहत 790 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. ग्रुप केंद्र, (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) रांची में रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को ग्रुप केंद्र रांची के उपमहानिरीक्षक डीएन लाल के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे. उनके द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में चयनित झारखंड के 559 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके साथ ही हजारीबाग के सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, मेरु में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 231 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थीं.

झारखंड के युवाओं के लिए है काफी महत्वपूर्ण

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा सीआरपीएफ कैंप, सेम्बो, धुर्वा, रांची में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. इन्होंने रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि अधिकतर केंद्रीय सुरक्षा बलों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है. प्रधानमंत्री की दूरदर्शी पहल हमारे युवाओं को 10 लाख नौकरियां प्रदान करेगी. झारखंड के युवाओं के लिए विशेष रूप से ये महत्वपूर्ण है. उनके पास अवसरों की कमी के कारण किसी दूसरे राज्य में रोजगार तलाशने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

Also Read: सीयूजे: एंट्रेंस टेस्ट से पीएचडी प्रोग्राम्स में होगा एडमिशन, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दी बधाई

झारखंड के हजारीबाग स्थित मेरु में आयोजित रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र देने के दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह आप लोगों के लिए बेहद खुशी का पल है कि आप सब देश की रक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं. इसके लिए आपके माता-पिता भी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपसे बेहद उम्मीद है. मिशन कर्मयोगी के साथ जुड़कर आप सब देश सेवा करेंगे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन पर आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने साधा निशाना, यशोदा देवी को विजयी बनाने की अपील

रोजगार मेले में ये थे उपस्थित

रांची के ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस रांची द्वारा आयोजित समारोह में विधि कुमार बिरदी, महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर, एसके तिग्गा, उप महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर, शील निधि झा, उप महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर एवं पी कुजूर उप महानिरीक्षक, रेंज कार्यालय रांची के अलावा ग्रुप केंद्र रांची के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा में बोले, बेबी देवी की जीत तय, अन्य प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51,000 से अधिक को वितरित किया नियुक्ति पत्र

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नए भर्ती किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. देश के 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया. इस रोजगार मेले के आयोजन के माध्यम से गृह मंत्रालय विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है. पूरे देश से चुने गए नए रंगरूट गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न पुलिस बलों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती होंगे. इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अमृत काल के दौरान ‘अमृत रक्षक’ के रूप में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को उनके चयन के लिए बधाई दी. उन्होंने इन्हें ‘अमृत रक्षक’ कहा क्योंकि नव नियुक्त अभ्यर्थी न केवल देश की सेवा करेंगे, बल्कि देश और देशवासियों की रक्षा भी करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि आप इस ‘अमृत काल’ के ‘अमृत रक्षक’ हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने नए रंगरूटों को दी बधाई

प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि रोजगार मेले का यह संस्करण ऐसे समय में हो रहा है जब राष्ट्र गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 और प्रज्ञान रोवर लगातार चंद्रमा के नवीनतम फोटो प्रसारित कर रहे हैं. इस प्रतिष्ठित क्षण में प्रधानमंत्री ने कहा कि नए रंगरूट अपने जीवन काल की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा शुरू कर रहे हैं. उन्होंने सभी नई नियुक्त अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने रक्षा या सुरक्षा और पुलिस बलों में चयन के साथ-साथ आने वाली जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि सरकार सुरक्षा बलों की जरूरतों के बारे में बहुत गंभीर रही है. उन्होंने अर्धसैनिक बलों की भर्ती में बड़े बदलावों का उल्लेख किया. आवेदन से लेकर अंतिम चयन तक भर्ती की प्रक्रिया में तेजी आई है. पहले परीक्षाएं अंग्रेजी या हिंदी में होती थी, अब उनके स्थान पर 13 स्थानीय भाषाओं में भी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मानदण्डों में ढील देकर सैकड़ों आदिवासी युवाओं की भर्ती का उल्लेख किया. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष कोटा के बारे में भी जानकारी दी.

भयमुक्त समाज की हो रही स्थापना

राष्ट्र के विकास को सुनिश्चित करने में नए भर्ती किए गए अभ्यर्थियों की जिम्मेदारियों के बारे में प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून के शासन द्वारा एक सुरक्षित माहौल विकास की गति को तेज कर देता है. उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राज्य कभी विकास में पिछड़ गया था और अपराध के मामले में भी अग्रणी राज्यों में शामिल था. उन्होंने आगे यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन शुरू होने से यह राज्य अब विकास की नई ऊंचाइयों को छूने में सक्षम हो गया है. यहां एक भय मुक्त नए समाज की स्थापना हो रही है. उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था की ऐसी व्यवस्था लोगों में विश्वास को मजबूत करती है. उन्होंने कहा कि अपराध दर में गिरावट के साथ राज्य में निवेश बढ़ रहा है. जिन राज्यों में अपराध दर अधिक है, उनमें बहुत कम निवेश देखा जा रहा है और वहीं रोजगार के सभी अवसर भी रुक गए हैं.

10 लाख युवाओं को देना है रोजगार

प्रधानमंत्री ने कई रोजगार मेलों में लाखों युवाओं को संबोधित करने का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें सार्वजनिक सेवा या अन्य क्षेत्रों में रोजगार मिला. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार और शासन में बदलाव लाने के मिशन में आप सभी युवा मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. प्रधानमंत्री ने अर्धसैनिक बलों के रूप में सीखने के दृष्टिकोण को बनाए रखने पर बल दिया और आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध 600 से अधिक पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य देश के 10 लाख युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रोजगार उपलब्ध कराना है तथा रिक्त पड़े खाली पदों को भरना है. रोजगार मेला के तहत भर्ती सीधे कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें