रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर में रेलवे ट्रैक के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज के कार्यों का मंगलवार को इंजीनियरों ने जायजा लिया. इंजीनियरों के साथ ही पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव सहित अन्य अधिकारी भी कार्य स्थल पर पहुंचे. वहां केबल स्टे के काम को देखा. इंजीनियरों ने कार्य की प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया. इंजीनियरों ने बताया कि कंपनी द्वारा फरवरी तक केबल स्टे ब्रिज तैयार करा लेने का आश्वासन दिया गया है. इस बीच सर्विस रोड के साथ ही दोनों ओर के रैंप तैयार किये जा रहे हैं. वहीं नेपाल हाउस सचिवालय जाने वाले मार्ग पर भी रैंप बना लिया जायेगा. सर्विस रोड भी दुरुस्त कर लिया जायेगा. यह प्रयास किया जा रहा है कि मार्च तक इस फ्लाई ओवर को चालू कर दिया जाये. जानकारी के मुताबिक फ्लाई ओवर का काम लगभग हो गया है. मौजूदा ओवरब्रिज के बगल में हरमू नदी के ऊपर भी केबल स्टे ब्रिज का काम सफलतापूर्वक हो गया है. अब केवल रांची रेलवे स्टेशन के ट्रैक के ऊपर का काम बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है