-शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट -फाइनल में सुमित ब्रदर्स रानीखटंगा को हराया -संदीप कुजूर बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेल संवाददाता, रांची मैसी झारखंड एफसी चचकोपी बेड़ो ने शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में शुक्रवार को मैसी झारखंड एफसी ने सुमित ब्रदर्स को टाइब्रेकर में 5-4 से पराजित किया. इससे पहले सेमीफाइनल में सुमित ब्रदर्स रानीखटंगा ने तिग्गा परिवार एफसी को 1-0 से और मैसी झारखंड एफसी चचकोपी बेड़ो ने टाइब्रेकर में ओल्ड इज गोल्ड रांची को 7-6 गोल से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने 75 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता टीम सुमित ब्रदर्स को मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने 45 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान किया. तीसरे व चौथे स्थान पर रहनेवाली टीमों ओल्ड इज गोल्ड और तिग्गा परिवार एफसी को बंझिला पंचायत की मुखिया सोहंती एक्का ने 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार संदीप कुजूर (सुमित ब्रदर्स) और मैन ऑफ द फाइनल का पुरस्कार दीपक कच्छप (मैसी झारखंड एफसी) को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है