रांची. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा एक दिसंबर को रांची के तीन परीक्षा केंद्र – नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची, डीएवी गांधीनगर और डीएवी नीरजा सहाय में होगी. यूजी (एलएलबी) और पीजी (एलएलएम) के लिए दो घंटे की प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम चार बजे तक संचालित होगी. रांची के अलावा परीक्षा के लिए जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद में भी केंद्र चिह्नित किये गये हैं. इसमें सफल होने वाले विद्यार्थी क्लैट स्कोर के आधार पर देशभर के लॉ संस्थानों में नामांकन ले सकेंगे.
एमसीक्यू आधारित 120 प्रश्न करने होंगे हल
क्लैट 2025 के यूजी और पीजी के पेपर में इस वर्ष भी 150 की जगह 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियों के पास 120 मिनट का समय होगा. प्रत्येक सही उत्तर पर विद्यार्थियों को एक अंक मिलेगा. वहीं, यूजी पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर पर अभ्यर्थियों के 0.25 अंक काटे जायेंगे. एलएलबी के पेपर में इंग्लिश, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है