24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1415 आवेदन में 1063 का निष्पादन

लपरा पंचायत में आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज : खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के हेसालौंग खेल मैदान में आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार ने की. शिविर में सभी विभागों ने स्टॉल लगाये. जिसमें अफसरों ने पंचायत के नागरिकों को अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, शिक्षा क्रेडिट योजना, सावित्री बाई फुले, सर्वजन पेंशन योजना सहित झारखंड सरकार की फोकस्ड सभी योजनाओं की जानकारी दी. ग्रामीणों ने दिये आवेदन : कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मंईयां सम्मान योजना के 160, सर्वजन पेंशन के 72, निर्वाचन संबंधी 16, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 10, सावित्री बाई फुले योजना का 39, मातृ वंदन के 16 , जन्म मृत्यु के 14, अबुआ आवास योजना के लिए 500 आवेदन, केसीसी के पांच, आयुष्मान कार्ड के 10, आधार पंजीयन के 50, अंचल संबंधी छह, श्रम कार्ड के 10, जेएसएलपीएस के 29, राशन कार्ड सुधार के 20 आवेदन दिये. शिविर में लपरा पंचायत के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, जोभिया, चट्टीनदी से पहुंचे ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित 1415 आवेदन दिये, जिसमें 1063 का निष्पादन कर दिया गया. परिसंपत्तियों का वितरण : कार्यक्रम में 300 लाभुकों के बीच धोती व साड़ी का वितरण किया गया. साथ ही 15वें वित्त आयोग के तहत पांच योजनाओं को स्वीकृत किया गया. मौके पर 64 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. चिकित्सकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया और उन्हें स्वस्थ रहने के तरीके बताये. कार्यक्रम में उपस्थित लोग : कार्यक्रम में कल्याण विभाग से गोपाल रामदास, पशुपालन विभाग कीे डॉ प्रतिमा सिन्हा, कृषि विभाग के आदित्यनाथ झा, बीटीएम विकास प्रीति रंजन तिर्की, लपरा मुखिया पुतुल देवी, पंसस बसंती देवी, ग्राम प्रधान रवींद्र मुंडा, अनिल पासवान, असित कुमार, रवि रंजन कुमार, प्रवीण उरांव, राजेश कुमार वर्मा, सरिता लकड़ा, आनंद प्रवीण, शैलेश कुमार, राम अवतार महतो, शांति देवी, पंचू मुंडा, सूरज इंदवार, आशीष कुमार, राजू कुमार, सागर राम अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें