14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से साहिबगंज तक बनेगा एक्सप्रेस वे, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

एनएच उपभाग की ओर से इसे भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.

रांची : राजधानी रांची से दूसरे जिलों को जोड़ने के लिए अलग से एक्सप्रेस वे बनाने का निर्णय लिया गया है. यह एक्सप्रेस वे ग्रीन कॉरिडोर होगा. यानी बिल्कुल नयी एलाइनमेंट के तहत सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इसे फोर लेन बनाया जायेगा. फिलहाल रांची से साहिबगंज को जोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है. रांची से सड़क शुरू होगी, जो रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ होते हुए साहिबगंज तक जायेगी. इसकी लंबाई करीब 325 किमी की होगी.

इस तरह रांची से साहिबगंज की दूरी तो कम होगी ही, अन्य जिलों की भी दूरी कम करने का प्रयास होगा, ताकि गाड़ियां सीधे जिलों को जोड़ते हुए गंतव्य तक पहुंच सके. इस योजना का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. एनएच उपभाग की ओर से इसे भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: रांची-लिट्टीबेड़ा एक्सप्रेस-वे को लेकर टेंडर जारी, पहले चरण में यहां तक होना है निर्माण
लॉजिस्टिक कॉस्ट होगा कम : प्रधान सचिव

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से लॉजिस्टिक कॉस्ट भी कम हो जायेगा. माल की ढुलाई के लिए अभी मौजूदा सड़क से एक छोर से दूसरी छोर जाना पड़ता है. इसके बन जाने से कम से कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचा जा सकेगा, जिससे ईंधन और समय की भी बचत होगी. वहीं ढुलाई खर्च कम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें