प्रतिनिधि, मांडू (रामगढ़). मांडू प्रखंड मुख्यालय के समीप रविवार दोपहर 3:00 बजे एंबुलेंस, बाइक और कार की टक्कर हो गयी. हादसे में एंबुलेंस में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी. जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान कोडरमा कुसला निवासी महादेव यादव (68) और उनके पुत्र मनोज यादव (33) के रूप में हुई है. घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मांडू पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, महादेव यादव बीमार थे और रिम्स में उनका इलाज चल रहा था. रविवार को अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली थी. बेटा मनोज यादव अपने भतीजे अरविंद यादव के साथ पिता को एंबुलेंस में लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान प्रखंड मुख्यालय के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और एंबुलेंस आगे चल रही बाइक को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकरायी. इसके बाद एक पेड़ से टकरा गयी. एंबुलेंस पर सवार मनोज यादव और महादेव यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, भतीजा अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया. महादेव यादव का शव एंबुलेंस में ही फंस गया था, जिसे निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में हाइड्रा और जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
बाइक सवार तीन लोग घायल :
घटना में एंबुलेंस की टक्कर में बाइक सवार सूरज टुडू, संजय टुडू चरही फुसरी निवासी और लिफ्ट लेकर साथ आ रहे लारी रामगढ़ निवासी ओमप्रकाश सोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है