झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को संयुक्त राज्य अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा. भारत इस मुकाबले में 0-1 गोल से हार गया. इस हार के बाद भारत के लिए अब ग्रुप मैचों के दोनों मुकाबले जीतने जरूरी हो गए हैं. क्योंकि एक पूल की चार टीमों में से दो ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फाइनल के बाद टॉप की तीन टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी. इससे पहले हुए तीन मुकाबलों में जर्मनी ने चिली को, जापान ने चेक रिपब्लिक को और न्यूजीलैंड ने इटली को हराया.
पहला मुकाबला : जर्मनी ने चिली को 3-0 से हराया
खिताब के प्रबल दावेदार जर्मनी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को अपने से कम रैंकिंग के चिली को 3-0 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. विश्व में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी ने पूल बी के शुरुआती मैच में सेलिन ओरुज (7वें मिनट), जेटे फ्लेस्कट्ज (10वें) और लिसा नोल्टे (38वें) के गोल की मदद से दुनिया की 14वें नंबर की टीम चिली पर आसान जीत दर्ज की. जर्मनी ने दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया. हालांकि, ओरुज ने जल्द ही दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया. इसके तीन मिनट बाद फ्लेस्कट्ज ने मैदानी गोल दागा. नोल्टे ने 38वें मिनट में मैदानी गोल करके जर्मनी की जीत सुनिश्चित कर दी. चिली को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल पाया.
Also Read: FIH Hockey Olympic Qualifier: जर्मनी का जीत से आगाज, चिली को 3-0 से रौंदा
दूसरा मुकाबला : जापान ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराया
एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन जापान ने बड़ी मशक्कत के बाद निचली रैंकिंग पर काबिज चेक गणराज्य को 2-0 से हराया. जकार्ता एशियाड 2018 जीतने वाली जापान की टीम ने हालांकि मैच के ज्यादातर हिस्से में नियंत्रण बनाये रखा लेकिन दो ही गोल कर सकी. मियू सुजुकी ने चौथे मिनट में जापान के लिए दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड पर पहला गोल दागा. इसके बाद शिहोरी ओइकावा ने 40वें मिनट में दूसरा गोल किया. चेक गणराज्य की गोलकीपर बारबोरा चेचाकोवा ने कई गोल बचाए. जापान ने मैच में आठ पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह दो ही गोल कर सका.
तीसरा मुकाबला : न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से हराया
फ्रांसिस डेविस की दो गोल की मदद से न्यूजीलैंड ने शनिवार को एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के अपने शुरुआती पूल बी मैच में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर इटली को 3-0 से हराया. न्यूजीलैंड के लिए डेविस (सातवें, 51वें मिनट) के अलावा स्टेफनी डिकिंस (53वें मिनट) भी गोल दागने में सफल रही. न्यूजीलैंड ने इस मैच की शुरुआत से आक्रामक खेल खेला और इटली की रक्षा पंक्ति पर दबाव बना दिया. न्यूजीलैंड को अपने अगले मैच में रविवार को मेजबान भारत से चुनौती मिलने की उम्मीद है. जो पहले मैच में अमेरिका से हार गया है.
Also Read: FIH Hockey Olympic Qualifier: जापान ने चेक रिपब्लिक को 2-0 से हराया, अब भारत की बारी