FIH हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इटली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इंडिया का अगला मुकाबला जर्मनी से होगा. इसे लेकर टीम इंडिया की कैप्टन और कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जर्मनी से सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के सवाल पर कोच कहती है कि हमने जर्मनी के साथ पहले भी मैच खेला है. हमें पता है वह कैसे खेलती है. हमने इस टूर्नामेंट में भी जर्मनी का गेम देखा है. लेकिन हम यहां बस अपना गेम खेलेंगे. वही आगे कहती है कि इस सेमीफाइनल में अपना गेम खेलेंगे. अटैकिंग हॉकी भी खेलेंगे और डिफेंडिंग हॉकी भी खेलेंगे. मैच को जिस गेम की जरूरत होगी हम वैसा गेम खेलेंगे. जर्मनी के खिलाड़ी बहुत बेहतर हैं. खिलाड़ी भी काफी अनुभवी हैं लेकिन हमारा पूरा ध्यान अपनी गेम पर रहने वाला है.
वहीं, टीम की कैप्टन सविता पूनिया कहती है कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए हम बिना कुछ सोचे बस खेलना चाहेंगे. हम अच्छा खेलना चाहते हैं. जर्मनी अच्छी टीम है और हमने उनके साथ केवल डिफेंडिंग हॉकी नहीं खेली है बल्कि अटैकिंग हॉकी भी खेली है. तो हम बेहतर ही खेलेंगे. वह आगे कहती है कि हमारा गेम अटैकिंग हॉकी खेलना है, वह हम खेलेंगे. लेकिन हम डिफेंड भी करेंगे. यूएस से मिली पहली हार पर सविता कहती है कि हमने उस हार से बहुत कुछ सीखा था. दूसरे मैच में जब हम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरे थे तो दिमाग में बस एक ही बात थी कि हमें जीतना है. हमारी एक हार टूर्नामेंट से बाहर कर सकती थी. इसलिए हम बस वो मैच जीतने के लिए खेल रहे थे. न सिर्फ वो मैच बल्कि इटली के खिलाफ भी मुकाबला हम जीतने के लिए खेल रहे थे. आगे जर्मनी के खिलाफ भी मुकाबला हम जीतने के लिए ही खेलेंगे. सेमीफाइनल की तैयारियों पर कैप्टन कहती है कि हम हर दिन तैयारी ही कर रहे थे. छुट्टी के दिन भी हम खेलते हैं. तो कल के लिए हमने लंबे समय से तैयारी की है. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय टीम की कोच जैनेके शॉपमैन ने सलीमा को लेकर कहा कि वह अभी बहुत कुछ सिख रही है.