21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Olympic Qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें EXCLUSIVE PICS

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वकालिक महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचे.

Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 10

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वकालिक महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचे हैं.

Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 11

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने एमएस धोनी का जोरदार स्वागत किया. काले रंग के लांग लेदर जैकेट में एमएस धोनी अलग लुक में नजर आ रहे थे.

Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 12

FIH हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान में उतरी है.

Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 13

भारत और जर्मनी के पहले पूल-1 में दूसरे स्थान पर रहे जापान और पूल-2 में टेबल टॉपर अमेरिका के बीच खेला गया. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएस ने 2-1 से जीत दर्ज की.

Also Read: Hockey: हॉकी प्रेमियों ने बढ़ाया भारतीय महिला हॉकी टीम का जोश, हर पेनाल्टी कॉर्नर पर गूंज उठा स्टेडियम
Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 14

इस जीत के साथ ही अमेरिका की टीम पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई. अब जापान का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विनर टीम से होगा. मैच का पहला गोल थर्ड क्वार्टर में हुआ.

Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 15

जापान की तरफ से 38वें मिनट में शिमादा अमीरू ने पहला गोल दागा. मैच के चौथे क्वार्टर में 52वें मिनट पर अमेरिका ने पहला गोल किया. यह गोल टीम की कप्तान हॉफमैन ऐश्ले ने किया.

Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 16

पेनालिटी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए अमेरिका की ओर से 54वें मिनट में तैमर अबिगेल ने एक और गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Also Read: FIH ओलिंपिक क्वालीफायर : भारतीय महिला हॉकी टीम हर चुनौती के लिए तैयार, सविता ने बताया प्लान
Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 17

मैच जीतने के बाद टीम की कप्तान ने कहा कि वाकई हमने बेहतर खेला. ये जीत हमारी है. इसके लिए हमने बहुत मेहनत की थी. हमारी मेहनत सफल हुई.

Undefined
Fih olympic qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें exclusive pics 18

सेमीफाइनल में हार के बाद जापान के कोच ने कहा कि हमसे गलती हुई है. इसी गलती के कारण हम मैच हारे. अब हमारा पूरा ध्यान कल के मैच पर है. किसी भी कीमत में हमें कल का मुकाबला जीतना है. इसके लिए हम तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें