21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fih Olympic Qualifiers 2024: शूटआउट में जर्मनी से हारा भारत, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका

जर्मनी की महिला हॉकी टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में 19 जनवरी को अमेरिका और जर्मनी के बीच भिड़‍ंत होगी. दोनों टीमों ने पेरिस ओलंपिक का टिकट कटा लिया है.

भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे सेमीफाइनल में निर्धारित समय में 2-2 की बराबरी के बाद हुए शूट-आउट में जर्मनी से 3-4 से हार गयी. इस जीत से जर्मनी ने पेरिस ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. निर्धारित समय में भारत के लिए दीपिका (15वें मिनट) और इशिका चौधरी (59वें मिनट) ने गोल किये. जर्मनी के लिए दोनों गोल चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (27वें, 57वें) ने दागे. मुकाबला मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला गया.

दूसरे पेनाल्टी शूटआउट में हुआ फैसला

भारत और जर्मनी के बीच गुरुवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें निर्धारित 60 मिनट में खेल एक-एक की बराबरी पर खत्म हुआ. उसके बाद अतिरिक्त समय में भी स्कोर दो-दो से ड्रॉ रहा. उसके बाद पेनाल्टी शूटआउट कराया गया, जिसमें भी दोनों टीमों ने 3-3 गोल दागे. उसके बाद एक और शूटआउट कराया गया, जिसमें जर्मनी की टीम ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Also Read: FIH Olympic Qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें EXCLUSIVE PICS

अमेरिका और जर्मनी के बीच फाइनल मुकाबला

19 जनवरी को फाइनल मुकाबले में अमेरिका और जर्मनी की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि तीसरे स्थान के लिए भारतीय टीम की भिड़ंत जापान से होगी. अमेरिका ने गुरुवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत पूर्व एशियाड चैम्पियन जापान को 2-1 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में प्रवेश किया और पेरिस ओलंपिक में स्थान सुनिश्चित किया. जापान ने अमिरू शिमाडा के 38वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन फिर अमेरिका ने एशले होफमैन (52वें मिनट) और एबिगेल टैमर (55वें मिनट) के पेनल्टी कॉर्नर से अंत में किये गये गोल की बदौलत जीत हासिल की.

ओलंपिक टिकट कटाने के लिए भारत के पास एक और मौका

भारत के पास पेरिस ओलंपिक कोटा पक्का करने का एक और मौका है. टीम शुक्रवार को तीसरे-चौथे स्थान के मैच में जापान को हराकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है. इस टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें