15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इस इलाके में मौसम का बदला मिजाज, छाया कोहरा, रांची समेत 11 जिलों में वज्रपात की आशंका

Jharkhand Weather Forecast: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा है कि देवघर, दुमका, गुमला, खूंटी और रांची जिला के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अभी से मौसम (Weather Today) का मिजाज बदलने लगा है. प्रदेश का एक जिला ऐसा भी है, जहां अभी से धुंध छाने लगी है. कोहरे (Fog in Jharkhand) की वजह से बुधवार (7 सितंबर 2022) को सड़क दुर्घटना हो गयी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. इस बीच, मौसम केंद्र (Meteorological Center Ranchi) ने राजधानी रांची समेत 5 जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा की चेतावनी जारी की है.

मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र (IMD, Ranchi) ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा है कि देवघर, दुमका, गुमला, खूंटी और रांची जिला के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather Update News : बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें आपके जिले के मौसम का हाल

इन 6 जिलों में भी हो सकती है बारिश

इतना ही नहीं, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, धनबाद, पलामू और सिमडेगा के भी कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जतायी गयी है. इन जिलों में भी मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा- सावधान और सतर्क रहें

मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. अगर बाहर हैं, तो सुरक्षित स्थान में शरण लें. किसी पेड़ के नीचे खड़े न हों. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों के लिए खास दिशानिर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि वे मौसम सामान्य होने तक अपने खेतों में न जायें.

गढ़वा के रमकंडा में सुबह छाया कोहरा

झारखंड के सुदूरवर्ती जिला गढ़वा के रमकंडा प्रखंड में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया. यहां सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा. 9 बजे के बाद लोगों को सूर्य के दर्शन हुए. ऐसा लग रहा था, मानो ठंड का मौसम आ गया हो.

घने कोहरे के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त

घने कोहरे की वजह से एक सड़क दुर्घटना भी हो गयी. दुर्घटना करमाटिकर के समीप हुई. बाइक दुर्घटना में रकसी गांव के रहने वाले ललन यादव घायल हो गये. सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की मदद से ललन यादव को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया.

विपरीत दिशा से आ रहा था पिकअप वैन

स्थानीय लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन पर अचानक ललन यादव की नजर पड़ी, जिसकी वजह से उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

गढ़वा के रमकंडा से मुकेश तिवारी के इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें