बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, तोरपा
सुरक्षित वन क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर बालू लदे चार हाइवा को जब्त कर लिया. वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात को अभियान चलाकर तोरपा प्रखंड के सुरक्षित वन क्षेत्र गिरूम जंगल से बालू का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते चार हाइवा को जब्त किये. जब्त हाइवा में JH01BX 1764, JH01DM 0501, JH01FG 8523 और JH02AV 5630 शामिल हैं. वनकर्मियों ने जब्त हाइवा को तोरपा थाना के हवाले कर दिया है. वन विभाग के कर्मियों को गिरूम वन क्षेत्र में बालू का अवैध खनन कर परिवहन करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने गिरूम जंगल में छापामारी की. छापामारी टीम को देखते ही चालक हाइवा को लेकर भागने लगे. वन विभाग की टीम ने पीछा कर बरकुली-डांड़तोली रोड से चारो हाइवा को जब्त किया. हालांकि चालक भागने में सफल रहे. हाइवा मालिक के संबंध में जांच की जा रही है. छापामारी टीम में तपकारा के वनपाल अविनाश लुगून, रनिया के वनपाल नितेश केशरी, खूंटी के प्रभारी वनपाल प्रवीण सिंह, कर्रा के प्रभारी वनपाल राकेश कुमार, वनरक्षी कमलेश सिंह, आनंद मुंडू आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है