18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 Summit: अपर नगर आयुक्त ने सुपरवाइजरों को दिये निर्देश, खुले में कचरा फेंकनेवालों से वसूला जायेगा जुर्माना

G20 Summit 2023: अपर नगर आयुक्त ने सभी को निर्देश दिया कि समिट को देखते हुए शहर के सभी चौक-चौराहों की साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन करें. अतिथियों के निर्धारित रूट में सड़क किनारे की दीवारों पर आकर्षक कलाकृति बनायें.

G20 Summit 2023: राजधानी रांची में मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित जी-20 समिट को लेकर अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने जोनल सुपरवाइजर व 53 वार्ड के सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. श्री पाहन ने कहा कि रांची को समिट के लिए चुना गया है. यह हम सब के लिए गर्व की बात है. ऐसे में बाहर से आनेवाले अतिथियों को शहर सुंदर लगे, इसके लिए पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाये. अगर कोई व्यक्ति शहर की सड़कों को गंदा करता है या खुले में कचरा फेंकता है, उसे चिह्नित करें. खुले में कचरा फेंकनेवालों से जुर्माना वसूलने का अभियान सोमवार से चलाया जायेगा. बैठक में सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

चौक-चौराहों का करें रंग-रोगन

अपर नगर आयुक्त ने सभी को निर्देश दिया कि समिट को देखते हुए शहर के सभी चौक-चौराहों की साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन करें. अतिथियों के निर्धारित रूट में सड़क किनारे की दीवारों पर आकर्षक कलाकृति बनायें.

होटल रेडिशन ब्लू व बीएनआर के आसपास विशेष सफाई करें

जी-20 में भाग लेने के लिए रांची आनेवाले डेलिगेट होटल रेडिशन ब्लू व होटल बीएनआर में रुकेंगे. इसे देखते हुए इन दोनों ही होटलों के आसपास की सड़काें पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फॉगिंग कराने को कहा.

जोर शोर से चलायें अतिक्रमण हटाओ अभियान

अपर नगर आयुक्त ने इंफोर्समेंट टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि नो वेंडिंग जोन में एक भी दुकान न लगे, इसका ध्यान रखें. वहीं, सड़कों पर या नाली के किनारे कोई भी व्यक्ति दुकान न लगाये. इसके लिए जोर-शोर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायें. उन्होंने सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल गिरानेवालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली के खंभों पर जो अवैध रूप से केबल का जाल लटका हुआ है, उसे जल्द हटायें.

Also Read: रांची में G-20 समिट को लेकर नगर निगम की तैयारी जोरों पर, अतिथियों के गुजरने वाले रूटों को किया जायेगा चकाचक
एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलायें

रांची. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने जी- 20 की बैठक को लेकर थाना प्रभारी और डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने और भीड़- भाड़ वाले स्थल पर निगरानी रखने का निर्देश है. उन्होंने बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया. साथ ही पिछले दो वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन, जुआ और शराब के अड्डे के बारे में जानकारी एकत्र कर छापेमारी और यूडी केस की समीक्षा कर इसके डिस्पोजल का भी निर्देश दिया है. इस दौरान जनवरी माह में चार या उससे अधिक केस का डिस्पोजल करनेवाले व पिछले माह विशेष मामलों के खुलासा में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया.

पांच गुमटी जब्त, तीन दुकानें तोड़ी गयीं

रांची. जी-20 समिट के मद्देनजर लगातार चौथे दिन शनिवार को भी नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान निगम की टीम ने हज हाउस के पास से पांच गुमटी को जब्त किया. वहीं, 10 दुकानों के बाहर निकले शेड को तोड़ा गया. नगर निगम की टीम ने हिनू चौक के समीप सड़क किनारे बनी तीन अस्थायी दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया. अरगोड़ा चौक से हज हाउस रूट में सड़क किनारे ठेला-खोमचा लगाने पर उसे जब्त करने की चेतावनी भी दी गयी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने कांके रोड में चांदनी चौक से पोटपोटो नदी तक अनाउंसमेंट किया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगानेवालों को चेतावनी दी गयी कि वे स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकान हटा लें, अन्यथा निगम की टीम उक्त दुकानों को जब्त कर लेगी़ ज्ञात हो कि मार्च माह में रांची में जी-20 की बैठक प्रस्तावित है़ इसमें देश-विदेश के लोग शामिल होंगे. इसके मद्देनजर सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें