G-20 Summit: राजधानी रांची में मार्च के पहले सप्ताह में होनेवाले जी-20 समिट को लेकर सांसद संजय सेठ ने मारवाड़ी भवन में बैठक की. सांसद ने कहा कि यह रांची के लिए गर्व की बात है कि यहां जी-20 की बैठक होगी. इसमें विश्व के 20 अलग-अलग देशों के 400 से ज्यादा डेलीगेट्स शामिल होगी. उन्होंने रांची वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि 22 साल बाद रांची की छवि नये सिरे से गढ़ने का वक्त आ गया है. यह सबकी सहभागिता से ही संभव है. उन्होंने कहा कि हर तरफ तैयारियां जोरों पर है. बैठक में मारवाड़ी सहायक समिति व जी-20 राउंड टेबल के प्रतिनिधि समेत सामाजिक संगठनों और शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.
शहर की सुंदरता को लेकर चलेगा स्पेशल ड्राइव
जिन क्षेत्रों में जी-20 के प्रतिनिधियों का भ्रमण होगा, उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रांची की विशेष छवि गढ़ने के लिए पार्षदों और मोहल्ला समितियों के साथ अलग से बैठक की जायेगी. आम लोगों से दीपावली की तर्ज पर दरबाजे के बाहर दिये जलाने और झारखंड की कला-संस्कृति को दर्शाते हुए रंगोली सजाकर अतिथियों का स्वागत करने की अपील की गयी.
मारवाड़ी सहायक समिति को मिला शव वाहन
सांसद संजय सेठ ने सांसद निधि से मारवाड़ी सहायक समिति को शव वाहन उपलब्ध कराया. यह वाहन 50 किलोमीटर के दायरे में लोगों को सेवा उपलब्ध करायेगा. मौके पर अध्यक्ष प्रदीप राजगढ़िया, अशोक नरसरिया, देवकीनंदन नरसरिया, अजय मारू, संजय सर्राफ, सचिव कौशल राजगढ़िया, संयोजक प्रेम मित्तल, सुरेश जैन, अजय कुमार बजाज, निर्मल बुधिया, भरत रूईया, पवन शर्मा, किशोर मंत्री, उत्तम आदि मौजूद थे.