19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: राजधानी रांची की सड़कों पर नहीं चलेगी 10 हजार ऑटो, जानें कारण

G20 Summit: जी 20 समिट को लेकर राजधानी रांची की सड़कों पर दो दिन ऑटो नहीं चलेगी. मेहमानों को किसी भी रूट में आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसलिए दो दिन ऑटो का परिचालन बंद का आग्रह पर यह निर्णय लिया गया है. ऑटो चालक महासंघ के 10 हजार सदस्य दो और तीन मार्च को ऑटो नहीं चलायेंगे.

G20 Summit: जी-20 समिट को देखते हुए प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के 10 हजार सदस्य दो और तीन मार्च को ऑटो नहीं चलायेंगे. इस संबंध में महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने महासंघ से आग्रह किया था कि मेहमानों को किसी भी रूट में आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसलिए दो दिन ऑटो का परिचालन बंद रखें. उनके आग्रह पर यह निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि जी-20 समिट में शामिल होनेवाले प्रतिनिधि पतरातू भी घूमने जायेंगे.

होटल रेडिशन ब्लू में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

होटल रेडिशन ब्लू में जी-20 की बैठक को लेकर पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. एयरपोर्ट से लेकर होटल और पतरातू जाने तक रास्ते में एक हजार अतिरिक्त पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. होटल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पहले लेयर में होटल के अंदर विशेष रूप से प्रशिक्षित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी. दूसरे लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था होटल के बाहरी इलाके और आसपास के ऊंचे भवनों में की गयी है. तीसरे लेयर में होटल के बाहर 500 मीटर के इलाके में विशेष रूप से गश्ती की जा रही है. रांची पहुंची एनएसजी की टीम ने सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर होटल का निरीक्षण किया है. वहां पर एनएसजी की टीम भी विशेष रूप से तैनात की गयी है. इसके अलावा विशेष परिस्थिति के लिए एटीएस की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.

ट्रैफिक में नहीं किया जायेगा कोई बदलाव

जी-20 समिट दो व तीन मार्च को रेडिशन ब्लू होटल में होगा. लेकिन इसे लेकर ट्रैफिक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कारण स्कूल बस और परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी. कडरू से रेडिशन ब्लू होटल की ओर और मेन रोड से रेडिशन ब्लू की ओर जाने पर पाबंदी होगी. उसके अलावा कहीं भी रोक-टोक नहीं होगा. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव, कपिन्दर उरांव, चारों ट्रैफिक थाना प्रभारी व दारोगा सहित 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक, रेडिशन ब्लू होटल, हरमू बाइपास रोड और कांके रोड से पतरातू तक ट्रैफिक पुलिस तैनात की गयी है. तीन मार्च को जी-20 के डेलीगेट्स का काफिला पतरातू जायेगा, इस दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोकी जायेगी.

Also Read: G20 Summit: पतरातू में विदेशी डेलीगेट्स के लिए भव्य तैयारी, लोक गीत-संगीत का आनंद लें सकेंगे मेहमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें