टेबल ऑफ कंटेंट्स
Gandey By Election 2024: गांडेय विधानसभा सीट पर लोकसभा 2024 के चुनाव के साथ-साथ उपचुनाव भी हुए. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन की एक और बहू कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री हुई. कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ा. उनके खिलाफ दिलीप वर्मा को भाजपा ने मैदान में उतारा, लेकिन उनकी चर्चा बहुत कम हुई.
Gandey से कल्पना सोरेन ने लड़ा विधानसभा का उपचुनाव
गांडेय विधानसभा क्षेत्र में झारखंड के सशक्त राजनीतिक घराने की बहू कल्पना सोरेन राजनीति में आते ही छा गईं. गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने के दौरान उनके कंधों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वामदल के प्रचार करने की भी जिम्मेदारी थी. उसका उन्होंने बखूबी निर्वाह किया. अपनी बातों को पूरी मजबूती के साथ जनता और मीडिया के सामने रखा.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को आदिवासी पर बताया अत्याचार
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पूरे झारखंड में आदिवासी समुदाय के लोगों को यह बताने में कोई कसर बाकी नहीं रखी कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री पर केंद्र की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जरिए अत्याचार कर रही है. उसे जेल भेज दिया. यह भी कहा कि केंद्र में बैठी सरकार को झारखंड में रहने वाले आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों से दिक्कत है. झारखंड की जनता को इसका करारा जवाब देना होगा.
जब तक झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन केंद्र सरकार और बीजेपी के षड्यंत्र को परास्त कर हम सब के बीच नहीं आ जाते, तब तक उनका यह एकाउंट, मेरे, यानी उनकी जीवन साथी कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा चलाया जाएगा. हमारे वीर पुरुखों ने अन्याय और दमन के खिलाफ हूल और उलगुलान किया था, अब फिर वह वक्त आ गया है. आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद पूर्व की भांति बना रहे. लड़े हैं, लड़ेंगे! जीते हैं, जीतेंगे! जय जोहार! जय झारखण्ड! झारखंड_झुकेगा_नहीं.
कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद 5 फरवरी को किया पहला ट्वीट
I.N.D.I.A. के प्रचार का जिम्मा संभाला, भाजपा पर बोला हमला
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बार-बार यही कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, वामदल या कोई पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही. पूरी जनता भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार I.N.D.I.A. के उम्मीदवारों की जीत होगी.
हेमंत सोरेन को झारखंडी योद्धा के रूप में किया पेश
कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन को झारखंडी योद्धा के रूप में पेश किया. साथ ही बार-बार कहा कि हम झारखंडी हैं. झुकना नहीं जानते. हमारे पुरखों और संविधान ने आगे बढ़ने का जज्बा दिया है. जिन लोगों को आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों से दिक्कत है, वे लोग अपनी आदत बदल लें. पूरे प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला, लेकिन शब्दों की मर्यादा कभी नहीं लांघी. शालीन भाषा में अपनी बातें जनता तक पहुंचाई.
इसे भी पढ़ें
पाकुड़ में बोलीं कल्पना सोरेन- हेमंत ने जेल जाना पसंद किया लेकिन सिर झुकाना नहीं