15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GATE Result 2023: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के 6 छात्रों को मिली सफलता, केवल वत्स बने सेकेंड टॉपर

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के दूसरे बैच (वर्ष 2019-20) के छात्र केवल वत्स ने अखिल भारतीय स्तर रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है. बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने गेट 2023 परीक्षा में केवल वत्स को द्वितीय रैंक मिलने और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने पर ख़ुशी जताई है.

रांची. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. देश में स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग शिक्षा (पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 11 फरवरी को आयोजित इस परीक्षा में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के दूसरे बैच (वर्ष 2019-20) के छात्र केवल वत्स ने अखिल भारतीय स्तर रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है. इनके अलावा महाविद्यालय के 5 अन्य छात्र-छात्राओं ने भी गेट 2023 परीक्षा को क्वालीफाई किया है. बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने गेट 2023 परीक्षा में केवल वत्स को द्वितीय रैंक मिलने और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने पर ख़ुशी जताई है.

इन्हें मिली है ये रैंक

बीएयू के 5 अन्य सफल छात्रों में से अखिल भारतीय स्तर रैंकिंग में रुपाली गुप्ता को 27वां, गौरव कुमार अग्रवाल को 68वां, पूजा कुमारी को 78वां, हृतिक राज को 182वां एवं कुमार आदित्य राज को 388वां अखिल भारतीय स्तर रैंकिंग प्राप्त हुई है. इस परीक्षा में हासिल गेट स्कोर तीन वर्षों तक मान्य होगा. गेट स्कोर हासिल करने वाले कृषि अभियंत्रण के छात्रों को आईआईटी, खड़गपुर, एनआईटी राउरकेला, एनआईटीआईई मुम्बई, आईआईटी, दिल्ली, आईआईएससी बैंगलोर के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकन का अवसर मिलेगा.

Also Read: दुमका लिटरेचर फेस्टिवल: ‘तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा’ के जरिए बॉलीवुड अभिनेता ने दिया कामयाबी का मंत्र

बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने जतायी खुशी

बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने गेट 2023 परीक्षा में केवल वत्स को द्वितीय रैंक मिलने और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने पर ख़ुशी जताई है. कुलपति ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जिसका परिणाम देखने को मिला है. विभिन्न संकायों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का मान एवं गौरव बढ़ा रहे हैं. छात्रों की इस कामयाबी के लिए डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही, कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, डीएसडब्लू डॉ बीके अग्रवाल, एसोसिएट डीन (कृषि अभियंत्रण) ई डीके रुसिया, महाविद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज डॉ उत्तम कुमार सहित सभी शिक्षकों ने भी शुभकामनाएं दी हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक रहेगा ऐसा मौसम? येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से 1 महिला की मौत

पहले 13 छात्र-छात्राओं को मिली थी सफलता

एकेडमिक इंचार्ज डॉ उत्तम कुमार ने बताया कि बीएयू के कांके परिसर अवस्थित नव स्थापित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रथम बैच (वर्ष 2018-19) के कुल 13 छात्र-छात्राओं को गेट 2022 परीक्षा में सफलता मिली थी. प्रोसेसिंग एवं फ़ूड इंजीनियरिंग विषय में कुमार गौरव ने पहला रैंक तथा कृषि अभियंत्रण विषय में मेघा कुमारी ने 5वीं रैंक हासिल की थी. कुल छ: छात्रों ने आईआईटी, खड़गपुर के कृषि अभियंत्रण एवं एक छात्र ने एनआईटी राउरकेला के प्रोसेसिंग एवं फ़ूड इंजीनियरिंग पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकन कराया. आईसीएआर जेआरएफ-2022 की परीक्षा में भी पहले बैच के 7 छात्रों को सफलता मिली. इसके अलावा 4 अन्य छात्रों ने राष्ट्रीय पीजी प्रवेश परीक्षा में सफल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें