11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले- 5 वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार से जनता त्रस्त

गुलाम अहमद मीर ने आगे कहा कि संगठन का निर्माण प्रखंड और बूथ स्तर पर किया गया है. आज जरूरत है कि संगठन द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय को बेहतर तरीके से बनाया जाए.

रांची : चतरा लोकसभा और हजारीबाग लोकसभा के कार्यकर्ताओं की मंगलवार को चुनावी समीक्षा बैठक जिला मुख्यालयों में हुई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी माननीय गुलाम अहमद मीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आप सभी पूरे वर्ष संगठन में काम करते हैं और पिछले 5 वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार की कार्यों से त्रस्त जनता के बीच रहकर संघर्ष कर रहे हैं. अब समय है कि उन संघर्षों का परिणाम बूथ से जीत के रूप में निकले.

संगठन का निर्माण किया गया है बूथ स्तर पर

गुलाम अहमद मीर ने आगे कहा कि संगठन का निर्माण प्रखंड और बूथ स्तर पर किया गया है. आज जरूरत है कि संगठन द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय को बेहतर तरीके से बनाया जाए. ताकि, चुनाव के दौरान प्रत्याशी एवं बूथ एजेंट के बीच सीधा संवाद हो. जो अभी से लेकर मतदान के दिन तक लगातार कायम रहे. मतदान के दिन तक जरूरी है कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने बूथ के मतदाताओं से निरंतर संपर्क करते रहें. ताकि भाजपा चुनाव की धारा को मोड़ने के लिए कोई भी गैर संवैधानिक कार्य न सकें.

इस दौरान यदि कोई अफवाह फैलाया जाता है तो उससे आम लोगों को सावधान किया करें और उनकी सच्चाई बताई सके. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक को उम्मीदवार बनाती है लेकिन उसे सफल बनाने का काम पार्टी कार्यकर्ता करते हैं. वे अपने-अपने मोहल्ले, वार्ड, प्रखंड में लड़ता है ताकि पार्टी की जीत हो सके. 10 वर्षों के कुशासन से निकलने का यह सुनहरा अवसर है और हमें इसे किसी भी हाल में जाया नहीं होने देना है.

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ने भी किया लोगों को संबोधित

इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमें राहुल गांधी के विश्वास पर खरा उतरना है. उन्होंने जनता की समस्याओं के तह तक पहुंचने के लिए पूरे भारत का पैदल भ्रमण किया है. और उन समस्याओं के निराकरण के लिए अपने घोषणा पत्र में शामिल करने का काम किया. प्रधानमंत्री मोदी आज रोज नए शिगुफे छोड़ रहे हैं ताकि लोग भटक जाएं.

भाजपा के लोग बौखला चुके हैं

राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने मंगलसूत्र, आभूषण, मुसलमान, मटन, भैंस के बाद चुनाव में पाकिस्तान की इंट्री कराई है. ताकि वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके. मतदान के चार चरणों में जनता ने पूरे धैर्य के साथ मतदान किया है और अभी तक इनके बहकावे में नहीं आई है. जिससे ये लोग बौखला चुके हैं. आप अपने-अपने क्षेत्र में पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी गतिविधियों पर नजर रखें.

राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछली बार जब झारखंड में डबल इंजन की सरकार चल रही थी तब विकास के नाम पर मनरेगा योजना का बजट कम किया. इसके बाद महागठबंधन की सरकार बनने पर उन्होंने आवास योजना का पैसा रोक दिया. तब महागठबंधन ने अबुवा आवास योजना की शुरुआत की और तीन कमरों का मकान देने का काम किया. उन्होंने कहा कि जनता को बरगलाने के लिए बिन बुलाये पाकिस्तान जाने वाले मोदी राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं. क्योंकि जनता का मत पाने के लिए उनके पास अपने द्वारा किए गए 10 वषों का कोई कार्य नहीं है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले, खतरे में लोकतंत्र, समाज को बांट रही है बीजेपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें