रांची.
झारखंड विधानसभा चुनाव में एक नये दल के प्रत्याशियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त करने के बाद यह दल पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरा. 90 प्रतिशत से अधिक विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारा. अपनी प्राथमिकताएं बतायीं. युवाओं के बीच खूब बाजार बनाया. लेकिन, प्रत्याशी घोषित होने के बाद इस दल के कुछ प्रत्याशी पाला बदल कर दूसरे दल के साथ खड़े हो गये हैं. कुछ पहले ही छोड़ कर चले गये थे. ऐसे में चर्चा तेज हो गयी है कि अगर इस दल के प्रत्याशी चुनाव जीत कर आते हैं, तो क्या वे इनको इंटैक्ट रख पायेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में इस दल से जुड़े कई प्रत्याशियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. कई विधानसभा सीटों पर इस दल के प्रत्याशियों ने बढ़त हासिल कर सभी को चौंका दिया था. इस बार लोगों की नजर इस दल के प्रत्याशियों पर है. कई विधानसभा सीटों पर इस दल के प्रत्याशी समीकरण बिगाड़ने का दावा भी कर रहे हैं. परिणाम जो भी हो, पर प्रमुख राजनीतिक दलों की नजर इस दल पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है