21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एक जून से खुलेंगे सरकारी विद्यालय

राज्य में नये शैक्षणिक सत्र में विद्यालय खोलने को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. विभाग ने शुक्रवार को यह निर्देश सभी जिलों को भेज दिया. विद्यालय खोलने को लेकर जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में विद्यालय एक जून से खोले जायेंगे,

रांची : राज्य में नये शैक्षणिक सत्र में विद्यालय खोलने को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. विभाग ने शुक्रवार को यह निर्देश सभी जिलों को भेज दिया. विद्यालय खोलने को लेकर जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में विद्यालय एक जून से खोले जायेंगे, पर सभी कक्षाओं का संचालन एक जून से नहीं होगा. एक जून से 8वीं, 10वीं व 12 वीं की कक्षाएं चलेंगी. शेष कक्षाओं का संचालन 15 जून से होगा. राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 तक की गर्मी छुट्टी 17 मई से 14 जून तक होगी.

शिक्षा विभाग द्वारा तैयार नये एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इस बार कुल 221 दिन कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. जबकि विद्यालयों में कुल 82 दिनों का अवकाश होगा. एकेडमिक कैलेंडर में इस बात का ध्यान रखा गया है कि कक्षा का संचालन शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप हो. शिक्षा विभाग ने इस दौरान बच्चों को मध्याह्न भोजन दिये जाने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया है.

लॉकडाउन से विद्यालय बंद होने के कारण पढ़ाई की हुई क्षति की भरपाई के लिए विद्यालय अब एक घंटा अधिक चलेगा. अब विद्यालयों में सुबह आठ से शाम चार तक पढ़ाई होगी. एक जून से 13 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान शिक्षक विद्यालय आयेंगे. वह नामांकन एवं उपस्थिति पंजी तैयार करने का काम करेंगे. कक्षा एक से सात तक की परीक्षा नहीं ली गयी, लेकिन सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें