9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : आनंद मेला में ग्रीस लगे चिकने खंभे पर चढ़े प्रतिभागी, जीता पुरस्कार

Ranchi News : जैप वन के ओल्ड फुटबॉल मैदान में लगे चार दिवसीय आनंद मेला का समापन हो गया. अंतिम दिन ग्रीस पोल, म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़ जैसी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी रही.

रांची.

जैप वन के ओल्ड फुटबॉल मैदान में लगे चार दिवसीय आनंद मेला का बुधवार को समापन हो गया. अंतिम दिन लोगों की भीड़ जुटी. ग्रीस पोल, म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़ जैसी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी रही. शाम सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें जैप वन की ऑर्केस्ट्रा पार्टी ने मनमोहक गीत पेश किये, जिस पर लोगों ने नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया. साथ ही फास्ट फूड का स्वाद चखा. साथ ही खुरमा, पेड़ा जैसी मिठाइयों की खरीदारी की. इस दौरान महिलाओं के घरेलू उपयोग की सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन और ऊनी वस्त्रों के स्टॉल पर भीड़ दिखी. इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की. झूले का आनंद लिया.

एसडीआरएफ की टीम बनी विजेता

एसडीआरएफ की टीम ग्रीस पोल प्रतियोगिता की विजेता बनी. सिर्फ 45 सेकेंड में 20 फीट ऊचे ग्रीस लगे पोल पर चढ़कर खिताब जीत लिया. विजेता टीम के कप्तान बबलू कुमार मंडल थे. टीम में विराज मांझी, परमानंद सहित अन्य खिलाड़ी थे. विजेता टीम को एडीजी जैप प्रिया दुबे, डीआइजी कार्तिक एस, समादेष्टा जैप वन राकेश रंजन, डीएसपी नूर मुस्तफा और सुनील प्रधान ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. लक्की ड्रा भी निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें