रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप अतिथि शिक्षक संघ ने लगाया है. इसे लेकर बुधवार को अतिथि शिक्षकों ने विवि परिसर पहुंच कर विरोध भी जताया. संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद ने कहा कि नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए 17 से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होनेवाला है. लेकिन राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. जिस प्रकार से मेरिट लिस्ट तैयार किया जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि प्राथमिकता नहीं मिलने वाली है. उसमें बहुत कम ही अतिथि शिक्षकों की बहाली संभव है. इस सूची में बाद में भरे गये आवेदन पर विचार भी नहीं किया गया है. कई ऐसे विषय हैं, जिनमें सीट ही नहीं हैं. डॉ प्रसाद ने कहा कि वे लोग विवि व कॉलेज में उस समय से सेवा कर रहे हैं, जिस समय शिक्षकों की काफी कमी थी. अब विवि की स्थिति थोड़ी सुधरी, तो आठ वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे शिक्षकों को हटा दिया गया. यह न्याय संगत नहीं है. विवि ने प्राथमिकता का मापदंड भी स्पष्ट नहीं किया. प्रेम शंकर तिवारी ने कहा कि वह सामान्य वर्ग से आते हैं, लेकिन उनके विषय में भी सीट नहीं है. विवि के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग ने उनलोगों के साथ छलावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है