Hathras Stampede: रांची: यूपी के हाथरस हादसे में मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समेत अन्य ने शोक जताया है. इन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सोशल मीडिया एक्स पर झारखंड के नेताओं ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
सीएम चंपाई सोरेन ने हाथरस हादसे पर जताया शोक
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने यूपी के हाथरस हादसे में मौत पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की असामयिक मौत एवं घायल होने का दुखद समाचार मिला है. उनकी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं.
सत्संग में मची भगदड़
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिंकदराराव तहसील में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गयी. इससे 120 लोगों की मौत की सूचना है. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हाथरस हादसे पर सोशल मीडिया एक्स पर शोक जताया है.
हेमंत सोरेन ने भी हाथरस हादसे पर जताया शोक
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि हाथरस में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान अचानक मची भगदड़ में हुई जान की क्षति मर्माहत करनेवाली है. इस दुखद परिस्थिति में हमारी प्रार्थना है कि मरांग बुरु दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले. इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
हाथरस हादसे पर कल्पना सोरेन ने जताया दु:ख
झारखंड मुक्ति मोर्चा से गांडेय विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर शोक जताते हुए लिखा है कि हाथरस में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ से जान-माल की क्षति हुई है. मरांग बुरु से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करती हूं. इस हादसे में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.
बाबूलाल मरांडी ने हाथरस हादसे पर जताया शोक
झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हाथरस हादसे में मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से हुई जानहानि की घटना दुखद एवं हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
Also Read: Hathras Stampede Live Update: हाथरस भगदड़ में अब तक 120 की मौत, सीएम योगी कल करेंगे दौरा