Jharkhand Weather News: झारखंड में गर्मी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है. लू चलने से आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए जरा संभल कर रहें. रविवार को डालटनगंज और गोड्डा का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा, तो राजधानी रांची का 36 डिग्री सेल्सियस रहा.
चार जिलों में लू चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के चार जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है. इसके तहत गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में लू चलने की चेतावनी दी गयी है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जतायी है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
इधर, मौसम के बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी गाइडलाइन किया है. इसके तहत हिट रेडिएशन एंड सर्विलांस के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में गर्मी से होनेवाली समस्या की समय पर पहचान कर उससे निबटने की उचित व्यवस्था करने को कहा है. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया.
सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर हो गया तापमान
मौसम केंद्र, रांची के अनुसार, राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया है. रविवार को पलामू और गोड्डा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा. न्यूनतम तापमान भी 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से करीब 5.4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है. वहीं, रांची में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तमापन 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
सबसे अधिक गोड्डा और सबसे कम बोकारो थर्मल में
वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो थर्मल में 20.1 डिग्री सिल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर पश्चिम भागों में कहीं-कहीं उष्ण लहर यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है.
Posted By: Samir Ranjan.