राज्य के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव का अनुमान नहीं है. गर्मी बढ़ेगी. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. 28 अप्रैल को राजधानी में हीट वेव (लू) चल सकती है. इसे लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 28 अप्रैल को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक हो सकता है. राज्य के अन्य हिस्सों की स्थिति भी इसी तरह रहेगी. पूरे राज्य में अगले पांच दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री सेसि तक बढ़ सकता है. अभी भी पूरे राज्य में कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक चल रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई. राजधानी में भी कई स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई.
रांची का 38 तथा जमशेदपुर का तापमान 43 के करीब :
मौसम केंद्र ने संताल परगना, कोल्हान और धनबाद-बोकारो वाले इलाके में विशेष गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि इधर लगातार तापमान चढ़ रहा है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर चल रहा है. इस कारण गर्मी का एहसास ज्यादा हो रहा है. मंगलवार को भी रांची का तापमान 38 डिग्री सेसि के करीब रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है