22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Trains: छठ के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, बोगियों में पैर रखने की जगह नहीं

Chhath Trains : छठ को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. भीड़ का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि डिब्बों में पैर रखने की भी जगह नहीं है. वहीं पटना जाने वाली ट्रेनों में 6 नवंबर तक सीट खाली नहीं है.

Chhath Trains : छठ महापर्व को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. रेलवे स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा रह रहा है. वहीं, मौर्य एक्सप्रेस और पटना जाने वाली ट्रेनों में किसी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है. मौर्य एक्सप्रेस में चार से छह नवंबर तक स्लीपर और एसी में 100 से ज्यादा वेटिंग मिल रहा है.

पटना जाने वाली ट्रेनों में 6 नवंबर तक सीट नहीं

पटना जाने वाली ट्रेन में भी चार से छह नवंबर तक स्लीपर और एसी में सीट उपलब्ध नहीं है. रविवार को रांची और हटिया स्टेशन से खुलने वाली इन दोनों रूट की ट्रेनों में काफी भीड़ रही. यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए मशक्कत करते दिखे. सिर पर सामान लेकर बोगी में प्रवेश करते नजर आये.

वंदे भारत में भी सीट नहीं है उपलब्ध

रांची से पटना जाने वाली वीआइपी ट्रेन वंदे भारत में भी चार और छह नवंबर को सीट उपलब्ध नहीं है. चार नवंबर को सीसी बोगी में वेटिंग 55 और एग्जिक्यूटिव चेयर कार (इसी) में वेटिंग लिस्ट 21 मिल रहा है. वहीं, छह नवंबर को सीसी बोगी में वेटिंग 14 और एग्जिक्यूटिव चेयर कार (इसी) में वेटिंग चार मिल रहा है. इसके अलावा जनशताब्दी एक्सप्रेस में चार नवंबर को टू-एस में वेटिंग 24 और सीसी में 41 वेटिंग चल रहा है. पांच नवंबर को टू-एस में 51 और सीसी में 41 वेटिंग है.

छठ स्पेशल ट्रेन में वेटिंग भी नहीं मिल रहा

रांची से पटना के लिए छठ स्पेशल ट्रेन (08897) भी चलाया जा रहा है. इसमें चार नवंबर को स्लीपर और एसी सेकेंड और थर्ड में सीट उपलब्ध नहीं है. वहीं, पांच नवंबर को स्लीपर में वेटिंग 68, एसी थर्ड में वेटिंग 39 और एसी टू में वेटिंग 10 है.

Also Read: Chhath Special Train: रेलवे चलाएगा रांची-जयनगर के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें