झारखंड में तीन दिनों तक भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है. सोमवार को देर शाम मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि सूबे में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें. जिन जिलों में भारी बारिश होने वाली है, वहां खेती-किसानी और बागवानी करने वाले लोगों को इसके असर से बचने के लिए पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिए. भारी बारिश की वजह से निचले इलाके में जलजमाव हो सकता है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है. सड़कों या खेतों के आसपास गड्ढों के भर जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी.
झारखंड में कब किस इलाके में होगी भारी वर्षा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने 13, 14 और 15 सितंबर के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसमें कहा है कि 13 सितंबर को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. 14 सितंबर को दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, 15 सितंबर को सूबे के पश्चिमी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है.
रांची में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निकट स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 13 सितंबर को झारखंड की राजधानी रांची, रामगढ़, बोकारो, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी. 14 सितंबर को रांची और उससे सटे लोहरदगा, गुमला, खूंटी के अलावा सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
15 सितंबर को आठ जिलों में नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 सितंबर को आठ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. जिन जिलों में बारिश होने की संभावना नहीं है, उनमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं. इनके अलावा सभी 16 जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.
15 को झारखंड के इन 16 जिलों में होगी भारी वर्षा
गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा.
मौसम केंद्र रांची ने दिए सुझाव
मौसम केंद्र रांची ने भारी वर्षा से पहले और उसके बाद की कुछ सावधानियों के बारे में भी बताया है. कहा है कि जिन जिलों में भारी वर्षा होगी, वहां कृषि और बागवानी फसल एवं पौधरोपण को मामूली नुकसान हो सकता है. निचले इलाकों में जलजमाव हो सकता है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि ऐसे में क्या करना चाहिए. कहा है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था पहले से कर लेनी चाहिए. पक चुके फल एवं सब्जियों की तुड़ाई करके उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रख लें. जल जमाव वाले क्षेत्र में जाने से बचें.
मौसम खराब हो, तो लोग क्या करें?
इतना ही नहीं, तीन दिनों तक जब भी मौसम खराब हो, लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. झारखंड में बड़े पैमाने पर मानसून के सीजन में वज्रपात होता है, जिससे काफी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. इसलिए मौसम खराब होने पर घर से बाहर निकलने से बचें. खासकर किसान और पशु चराने वाले लोग. अगर निकल चुके हैं और मौसम खराब हो गया है, तो तुरंत किसी पक्के मकान के नीचे शरण लें. किसी भी हाल में बिजली के पोल के आसपास या पेड़ के नीचे खड़े न हों.
Also Read: जमशेदपुर से गुजर रहा है मानसून, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कब होगी बारिश
Also Read: VIDEO: अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड में मौसम का हाल, बता रहे हैं अभिषेक आनंद
Also Read: झारखंड में 15 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें वेदर रिपोर्ट
Also Read: IMD Heavy Rain Alert: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में तीन दिनों तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Also Read: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर