12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त से तीन दिन तक झारखंड में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

झारखंड में तीन दिन तक बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. कहा है कि कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. इस दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है. बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है.

झारखंड में 15 अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र के रांची स्थित मौसम केंद्र ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को जारी स्पेशल बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में 15 अगस्त से 17 अगस्त 2023 तक भारी वर्षा की संभावना है. इन तीन दिनों तक लोगों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए. कुछ विशष बातों का ध्यान रखने की सलाह भी मौसम केंद्र ने दी है.

स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?

मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023) को प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण पूर्वी इलाकों में कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) के अलावा सिमडेगा जिला भी आता है. इनके साथ-साथ राजधानी रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद में भी वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

16 और 17 अगस्त को इन जगहों पर होगी भारी वर्षा

मौसम केंद्र ने 16 और 17 अगस्त को भी कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है. कहा है कि 16 अगस्त को झारखंड के पश्चिमी हिस्से में यानी गढ़वा, पलामू, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. 17 अगस्त को भी पश्चिमी झारखंड के साथ-साथ उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर

बारिश वाले जिलों के लिए मौसम विभाग का परामर्श

मौसम विभाग ने संभावित वर्षा वाले जिलों में बारिश के असर के बारे में बताया है, तो उससे बचने का परामर्श भी जारी किया है. कहा है कि वर्षा की वजह से कृषि और बागवानी फसल को नुकसान हो सकता है. अगर नये पौधे लगाये गये हैं, तो उसको भी मामूली नुकसान हो सकता है. जिन इलाकों में भारी वर्षा होगी, वहां जलजमाव की समस्या हो सकती है.

जल निकासी की व्यवस्था करें, तैयार सब्जियों को तोड़ लें

इसलिए किसानों को परामर्श दिया जाता है कि अपने खेतों से जल निकासी की उचित व्यवस्था कर लें. अगर फल और सब्जियां परिपक्व हो गयीं हैं, तो उसे तोड़कर सुरक्षित जगहों पर रख लें. जिन इलाकों में जलजमाव होता हो, उन इलाकों में तब तक जाने से बचें, जब तक पानी की निकासी न हो जाये.

जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें

इतना ही नहीं, किसानों और चरवाहों से कहा गया है कि वे अपनी और अपने मवेशियों की रक्षा करें. अगर मौसम खराब हो, तो बहुत जरूरी नहीं होने पर घरों से बाहर न निकलें. अगर पहले आप खेतों में चले गये हैं, तो सुरक्षित जगह पर शरण लें. किसी भी सूरत में किसी पेड़ या बिजली के पोल के आसपास न रहें.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के इन हिस्सों में दो दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

सबसे ज्यादा 44 मिलीमीटर वर्षा नंदाडीह में

बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. राज्य में मानसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक 44 मिलीमीटर वर्षा गिरिडीह जिले के नंदाडीह में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.2 डिग्री सेंटीग्रेड डालटेनगंज में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री राजधानी रांची में दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें